दुर्घटनाग्रस्त व असहाय गोवंश के लिए एपेक्स क्लब द्वारा सहयोग राशि दी

145

हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला में रविवार को बेसहारा, दुर्घटनाग्रस्त व असहाय गोवंश के लिए एपेक्स क्लब द्वारा सहयोग राशि दी गई। क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश कालड़ा टोनी ने बताया फाटक गौशाला में बीमार, एक्सीडेंटल व असहाय गोवंश का इलाज बहुत ही सेवा भावना से किया जाता है, इन गोवंश के लिए आज एपेक्स क्लब के सदस्यों ने फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरली अग्रवाल को 11000 रुपये की सहयोग राशि दी, उन्होंने बताया कि आगे भी एपेक्स क्लब इन गोवंश के लिए अपना पूर्ण सहयोग देता रहेगा। इस मौके पर एपेक्स क्लब के अध्यक्ष एपेक्सियन डॉ एमपी शर्मा, सचिव एपेक्सियन भवानी चाचाण, पूर्व अध्यक्ष एपेक्सियन इन्द्र पाहवा,  डीडीजी एपेक्सियन राजेंद्र बैद, एपेक्सियन अजय सुखीजा, एपेक्सियन विपिन गगनेजा, एपेक्सियन बालकिशन खदरिया, एपेक्सियन रिंकू अरोड़ा आदि उपस्थित थे। फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने एपेक्स क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि फाटक गौशाला में गोवंश का इलाज जन सहयोग से किया जाता है । यहां पर डॉक्टरों द्वारा गोवंश में पहले कैंसर व अन्य गम्भीर बीमारियों का इलाज ऑपरेशन द्वारा किया जाता है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।