जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया

0
53

शाहपुरा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर राजेश कुमार कांवत पुलिस अधीक्षक शाहपुरा द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारी को अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन व समस्त वृताधिकारीगण जिला शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन मे जिला शाहपुरा पुलिस ने अवैध हथकड, अग्रेंजी व देशी शराब के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की गई।पुलिस थाना कोटडी द्वारा पवन पिता धन्ना जाति सांसी उम्र 34 साल निवासी गोलेया उर्फ चांदखेडी थाना कोटडी जिला शाहपुरा द्वारा 5लीटर अवैध हथकड शराब बेचने की नियत से रखने पर शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना जहाजपुर द्वारा मुकेश कुमार पिता जगदीश चन्द कीर उम्र 21 साल निवासी कीर मोहल्ला जहाजपुर द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के अवैध देशी शराब के कुल 216 पव्वे अपने कब्जे मे रखने पर शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना पण्डेर द्वारा शंकरलाल पुत्र खानाराम मीणा उम्र 23 साल निवासी हथोडिया पुलिस थाना पण्डेर जिला शाहपुरा द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के 84 पव्वे अवैध देशी शराब परिवहन करने पर शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।पुलिस थाना बनेडा द्वारा फूलचन्द पिता हीरालाल खारोल उम्र 62 साल निवासी सालरिया कला थाना बनेडा जिला शाहपुरा द्वारा 2 लीटर अवैध हथकड शराब बेचने की नियत से रखने पर शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना फुलिया कलां द्वारा सुनिल पुत्र सम्मत वैधनाई उम्र 19 साल निवासी नये थाने के पास फूलियाकलां पुलिस थाना फूलियाकलां जिला शाहपुरा को बिना लाईसेन्स व परमिट के अवैध देशी शराब के कुल 48 पव्वे अपने कब्जे में रखने पर शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।पुलिस थाना रायला द्वारा सुखा पिता खेमा जाति भीम उम्र 46 साल निवासी भीलो का खेडा लाम्बिया कलां थाना रायला जिला शाहपुरा द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के अवैध देशी शराब के कुल 144 पव्वे अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने पर शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now