तसवारिया बांसा बीड के बालाजी का तीन दिवसीय मेंला शुरू

0
61

एमपी मीणा- शाहपुरा फूलिया कलां उपखण्ड क्षेत्र के तसवारिया बांसा पंचायत स्थित विख्यात मंदिर लक्खु की बावडी बीड के बालाजी का तीन दिवसीय मेला 21 से 23 अप्रेल तक भरा जायेगा। मेला समिति के अध्यक्ष सुरजकरण जाट ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा पर यह आयोजन होता है।इस बार 21 अप्रेल को प्रात: 8 बजे अखण्ड रामायण पाठ शुरू होगा। 22 अप्रेल को रात्रि 9 बजे से राजस्थानी कलाकार मूलचन्द गुर्जर (चित्तोड) प्रेमशंकर जाट, डी.जे.किंग हंसा रंगीली,काॅमेडी रमेश कुमावत, डांसर राधिका मारवाडी व रेखा मेवाडा कलाकारो के साथ अपने नृत्य की प्रस्तुतियां देंगें।हनुमान जन्मोत्सव पर 23 अप्रेल मंगलवार को प्रात: 9 बजे शोभायात्रा के साथ अखाडा प्रदर्शन होगा। शाही लवाजमें के साथ गाजे-बाजे, ढोल नगाडो से नाचते गाते हुये चलेंगें
शोभायात्रा रथ के साथ पाल वाले बालाजी से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई बीड के बालाजी प्रांगण में पहुचेगी।दोपहर 12.15 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now