स्टेट लेवल प्रतियोगिता पोलो एकेडमी में आयोजित

0
52
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ जिले ने आर्म रेस्लिंग में बाजी मारी। 14 अप्रैल को जयपुर में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता पोलो एकेडमी में आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के 38 खिलाड़ि‌यों ने भाग लिया जिनमें से सबसे अधिक 35 खिलाडियों ने 18 स्वर्ण, 10 सिल्वर व 8 ब्राउंज पदक जीतकर जिले का नाम राज्यस्तर पर रोशन किया। टीम के कप्तान मनीष चौधरी ने बताया कि सब जुनियर वर्ग में सौरभ शर्मा, सानू सोनी ने स्वर्ण, गोपीकृष्ण ने ब्रांउज, जसनदीप सिंह गोल्ड व सिल्वर, अमन राजपूत ने स्वर्ण व जुनियर वर्ग में अभिशेख विश्वकर्मा ने गोल्ड व सिल्वर, हिमान्शु रोकरा ने गोल्ड, देवान्श सैन ने सिल्वर, मनोज कुमार ने गोल्ड़ व ब्रांउज, युथ मैन में हनी सोनी ने ब्रांउज, नदीप खान ने गोल्ड, सीनियर वर्ग में साहिल पांडर ने सिल्वर, हितेश सैन ने सिल्वर, इस्लाम ने गोल्ड़, इकराम खान ने सिल्वर व गोल्ड़, सलमान खान ने सिल्वर, नदीम खान ने ब्रांउज, गगनदीप शर्मा ने सिल्वर, अर्शद खान ने 2 स्वर्ण पद, मनीष चौधरी ने 2 स्वर्ण पदक, हिमांशु जेसवानी ने स्वर्ण, युथ वूमेन में मनवीर कौर ने स्वर्ण पदक जीते। टीम कोच इकराम खान व कप्तान मनीष चौधरी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के कुल 20 खिलाड़ी 06 जुन से 10 जून तक महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले में आयोजित नैशनल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।