सीटू के 54 वें स्थापना दिवस के अवसर पर धानमण्डी में विशाल जनसभा का आयोजन

137

हनुमानगढ़। सीटू के 54 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीटू हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन धानमण्डी में विशाल जनसभा का आयोजन किया। जनसभा की शुरूवात सीटू के नेता रामेश्वर वर्मा, शेर सिंह शाक्य, मुकद्दर अली व अन्य सीटू नेताओं द्वारा झण्डारोहण कर किया, तत्पश्चात श्रमिकों को संबोधित करते हुए सीटू नेता रामेश्वर वर्मा ने कहा कि 30 मई 1970 को कोलकाता के मीनार मैदान हुए विशाल सम्मेलन में सीटू की स्थापना हुई थी। स्थापना से ही सीटू द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के खिलाफ देशभर में व्यापक आंदोलन संगठित कर संघर्ष की पहचान कायम की है, श्रमिकों की जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर सीटू का हस्तक्षेप जारी है, कोंग्रेस और भाजपा की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष में सीटू आगे की पक्ति में हमेशा खड़ा दिखा है।

श्रमिक नेता शेर सिंह शाक्य ने श्रमिकों को एकजुट होकर अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए जोरदार संघर्ष की जरूरत पर जोर दिया, उन्होंने बताया कि अंग्रजों की अमानवीय दासता से अगर हम लडकर मुक्ति पा सकते हैं, गुलामी से आजादी हासिल कर सकते हैं, तो आईने की तरह साफ है कि हम सरकारों की नीतियों द्वारा थोपी मुश्किलों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष कर जीत हासिल कर सकते है। इस मौके पर सीटू स्थापना दिवस पर ठण्डे मीठे जल छबील लगाई गई। सभा को कामरेड रामेश्वर वर्मा, सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य, कामरेड शिव कुमार कामरेड रणजीत मंडल कामरेड मुकद्दर अली, कामरेड गुरनायब सिंह कामरेड गुरप्रेम सिंह, कामरेड धनराज सिंह, कामरेड तरसेम सिंह कामरेड कमल प्रभात सिंह, कामरेड दारा सिंह कामरेड सुल्तान खान, वारिस अली,वलीशेर, कपिल देव, सहीराम कामरेड आदि ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।