हनुमानगढ़। अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी की 22 वीं पुण्यतिथि मनाई और एक आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी करवाई। समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। अतिथियों ने नव दम्पती को आर्शीवाद देकर खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर व पदाधिकारियों ने समाज के लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने व समाज में फैली कुरितियों एवं नशा त्यागने का संकल्प लिया और वर वधू का हिन्दु रीति रिवाज से सात फेरे करवाकर विवाह समपन्न करवाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी ने बताया कि हर वर्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी की पुण्यतिथि पर सामुहिक विवाह का आयोजन करवाया जाता है, इस वर्ष विवाह के लिए तीन आवेदन आये थे, दो आवेदन में कमीयां पाई जाने पर दो आवेदन निरस्त किया गया। एक विवाह समपन्न करवाया गया, जिसमें अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा द्वारा वर वधू को उपहार स्वरूप कुर्सी, मेज, बर्तन, कपड़े सहित घरेलु उपयोग में आने वाली वस्तुएं भेंट की गई। शाम को विवाह समपन्न होने के बाद वर वधु को विदा किया गया और सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी, राष्ट्रीय मंत्री मंगतराम, प्रदेश अध्यक्ष नेतराम, प्रधान सोहनलाल, गोपीराम, हरियाणा अध्यक्ष हेतराम, चुन्नीराम, महिला मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव ज्योती बाला, रेशमा भाटी, विद्या राव व भारी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।