हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा जंक्शन सुरेशिया गुरूद्वारा में एक वाटर चिलर प्लांट स्थापित करवाया। रविवार को क्लब अध्यक्ष अमित गोयल, पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम बंसल, आदित्य गुप्ता, राधेश्याम सिंगला, गोपीकिशन दाधीच, अनमोल अग्रवाल, भारतेन्दु सैनी सहित अन्य सदस्यों ने गुरुद्वारे में क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के पश्चात एक वाटर चिलर प्लांट का उद्धाटन किया। क्लब अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते आमजन को ठंडे पानी की सुविधा मिल सके, इसी उद्देश्य से क्लब के सदस्य भारतेन्दू सैनी ने अपने पिता देवेन्द्र सिंह सैनी एडवोकेट की याद में गुरूद्वारा में एक वाटर चिलर प्लांट लगवाया। उन्होने बताया कि उक्त वाटर फिल्टर की लागत लगभग 3 लाख रुपये आई है। उन्होने कहा कि क्लब निरन्तर समाजिक कार्यो में आमजन के सहयोग के लिए प्रयासरत रहेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।