पीटीईटी की परीक्षा जिले के 26 केन्द्रों पर समपन्न

114
हनुमानगढ़। पीटीईटी की परीक्षा जिले के 26 केन्द्रों पर रविवार को समपन्न हुई। जिले के सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक व डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई। परीक्षा में 10060 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र परीक्षा केन्द्र बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में कुल कुल 1223 विद्यार्थियों ने परीक्षा देनी थी, जिसमें 165 विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने पर कुल 1058 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होने बताया कि दो वर्षीय बीएड़ के लिए पूरे जिले में 6 हजार 593 और 4 वर्षीय बीएड़ के लिए 3 हजार 467 परीक्षार्थी शामिल हुए। महाविद्यालय प्रशासक परमानंद सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों में परीक्षा के लिए भारी उत्साह देखा गया, पुलिस प्रशासन ने मुस्तादी से विद्यार्थियों की जांच कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया। पूरे जिले में सफलता पूर्ण बिना किसी आपत्ति के पीटीईटी की परीक्षा संपन्न हुई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।