हनुमानगढ़। राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन, जिला शाखा हनुमानगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस को गरिमापूर्ण रूप से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गूगन सहारण ने की। नर्सिंग सेवा की जननी मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी प्रेरणादायक जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सभी नर्सिंग कर्मियों ने देश के लिए समर्पण, मानव सेवा, व मरीजों के दुख-सुख में तन, मन और धन से सहयोग करने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर लाल सोनी को जिले के समस्त नर्सिंग कर्मियों के ब्लड ग्रुप की सूची सौंपी गई, जिससे ज़रूरत पड़ने पर रक्त की व्यवस्था शीघ्र हो सके। इस प्रेरणात्मक माहौल में श्रीमती नीलम सोनी ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक वेद प्रकाश, संगठन सचिव इंद्रपाल बरोड़, कोषाध्यक्ष जगन अरोड़ा, वरिष्ठ नेता महेश शर्मा, मदन मण्डा, राकेश बिश्नोई, रविंद्र यादव, श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती वरजिंदर कौर, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती मुमताज बानो, सुशील साइ, सत्यनारायण, मुकेश कालवा, रणधीर ढाका, कमल नंदा सहित अनेक नवयुक्त नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन नर्सिंग पेशे के प्रति जागरूकता, समर्पण और समाज सेवा की भावना को सशक्त बनाने वाला सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।