बड़ी दीदी की जयंती पर जरूरतमंद बच्चों को दी गई पाठ्य सामग्री और ड्रेस

21

हनुमानगढ़। नेहरू मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल एलुमनी सोसायटी, हनुमानगढ़ द्वारा विद्यालय की पूर्व प्रिंसिपल स्वर्गीय चंद्रकला बिश्नोई (बड़ी दीदी) की जयंती को सेवा और समर्पण के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं स्कूल ड्रेस का वितरण कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ी दीदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर किया गया। सोसायटी के सभी सदस्य एवं विद्यालय के पूर्व छात्र इस भावुक क्षण में शामिल हुए और अपने प्रिय शिक्षिका को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलुमनी सोसायटी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि बड़ी दीदी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही आज चिल्ड्रन स्कूल के विद्यार्थी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी दीदी ने अपने जीवन को बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य निर्माण के लिए समर्पित कर दिया था। उनके प्रयासों से ही स्कूल ने एक नई पहचान बनाई, जो आज भी कायम है।
समिति सदस्य डॉ. निशांत बत्रा ने भावुक होते हुए कहा कि आज वे एक सफल चिकित्सक हैं तो उसका श्रेय बड़ी दीदी की शिक्षा और समय पर मिले मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने कहा कि यदि बड़ी दीदी ने उन्हें सही समय पर प्रोत्साहन न दिया होता, तो वे आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते।
समिति सचिव नवीन सराफ एवं संदीप मित्रुका ने बताया कि समिति का उद्देश्य यही है कि कोई भी होनहार बच्चा सिर्फ आर्थिक कमजोरी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। समिति लगातार प्रयासरत है कि हर विद्यार्थी तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षित करना ही बड़ी दीदी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।