हनुमानगढ। भीषण गर्मी से राहत देने और सामाजिक दायित्व निर्वहन के उद्देश्य से आज फ़ूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था हनुमानगढ़ टाउन द्वारा मंडी क्षेत्र में शीतल शरबत जल सेवा का आयोजन किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने विशेष रूप से वाहन के माध्यम से पूरे मंडी क्षेत्र में घूमकर यह सेवा प्रदान की, जिससे सैकड़ों राहगीरों और मंडी में कार्यरत श्रमिकों को राहत मिली। उक्त सेवा का शुभारम्भ फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष नरोतम सिंगला, सचिव सन्नी जुनेजा, सहसचिव रजत किरोड़ीवाल, उपाध्यक्ष संजय सर्राफ तथा कोषाध्यक्ष ईशान चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने लोगों को ठंडा शरबत और जल वितरित किया और गर्मी से राहत दिलाने में अपनी भूमिका निभाई। मंडी क्षेत्र में इस समय तापमान में तीव्र वृद्धि के चलते राहगीरों और मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संस्था द्वारा की गई इस जल सेवा को सभी ने सराहा और इसे एक सराहनीय पहल बताया। सेवा में सहयोग देने वालों में श्री अमृत लाल गर्ग, लवप्रीत सिंह, विनय गर्ग, वेद प्रकाश घोटिया, जगदीश यादव, बलजीत सिंह, सुबोध तथा फ़ूडग्रेन कार्यालय का समस्त स्टाफ शामिल रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।