हनुमानगढ़। पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाने हेतु मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा रविवार को जिला परिषद रोड पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को राजस्थान पुलिस के एसआई रामसिंह सुथार ने अपनी पुत्री कुमारी डिंपल के जन्मदिन पर विशेष रूप से 21 पौधे मय टी गार्ड लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत डिंपल ने अपने पिता रामसिंह सुथार, दादी इन्द्र देवी और माता सुनीता कुमारी के साथ आम व कदम का पौधा लगाकर की। इस भावनात्मक पहल ने न सिर्फ डिंपल के जन्मदिन को यादगार बनाया बल्कि पर्यावरण के प्रति एक जिम्मेदार सोच का संदेश भी दिया। एसआई रामसिंह सुथार ने इस मौके पर कहा, “प्रकृति के संरक्षण के लिए हमें आगे आना होगा। पौधे लगाना एक नेक कार्य है, लेकिन उससे भी जरूरी है उनकी देखभाल करना। मेरी बेटी के जन्मदिन पर पौधे लगाकर हमने यह संकल्प लिया है कि हम इन सभी पौधों की सुरक्षा और देखभाल करेंगे।” उन्होंने मानव उत्थान सेवा समिति की पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि समिति द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, वे निस्वार्थ सेवा का उत्तम उदाहरण हैं। उन्होंने समिति के अध्यक्ष लादूसिंह भाटी व उनकी टीम को इस कार्य के लिए विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे प्रयास ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। कार्यक्रम के दौरान पौधों के साथ टी-गार्ड भी लगाए गए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। समिति अध्यक्ष लादुसिंह भाटी ने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित पर्यावरण देना है।इस मौके पर दयाराम सुथार, शारदा देवी, महिका, कोमल, लोकराज शर्मा, सुरेन्द्र सिंह सैनी, विपिन कुमार शर्माद्व राजाराम बिश्नोई, रमेश शाक्य, सुधीर कुमार थापन, जितेन्द्र कुमार शाक्य व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।