लम्पी डिजिज सहायता अनुदान हितकारीयो की संयुक्त बैठक का आयोजन

0
163

हनुमानगढ़। शनिवार को श्री गौशला समिति हनुमानगढ़ में पशु चिकित्सक संघ शाखा हनुमानगढ़, जिले के समस्त प्रतिनिधियो, प्रगतिशील पशुपालको, लम्पी डिजिज सहायता अनुदान हितकारीयो की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी ने एक स्वर से पशुचिकित्सको की वर्षाे से लम्बित एनपीए की मांग का समर्थन किया तथा राज्य सरकार से ये आग्रह किया कि माननीय मुख्यमंत्री की फलेगटिप कामधेनु पशुबीमा योजना पशुचिकित्सको के अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश एंव राज्यव्यापी विरोध के कारण लागू नहीं हो पाएगी।

पशुचिकित्सको के द्वारा गोपालन विभाग के समस्त कार्यों तथा समस्त डोर स्टेप चिकित्सा सेवाओ के राज्यव्यापी बहिकार के निर्णय से राज्य के पशुधन एंव गौधन पर संकट खड़ा हो जाएगा। पशु चिकित्सक ने राज्य सरकार को ज्ञापन देकर मांग की है कि पशुंचिकित्सको की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र स्वीकृती जारी करे अन्यथा किसी भी प्रकार के पशुधन और गौवंश के हानि की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

बैठक में जिलाध्यक्ष विजय रौता, अजयपाल ऐचरा, बंजरग सिंह शेखवात पूर्व अध्यक्ष जिला गौशाला, श्री गौशला समिति टाउन अध्यक्ष मनोहरलाल बसंल, जिला गौशाला सरंक्षक शिवरत्न खड़गावत , जिला सचिव भगवती प्रसाद आर्य , तहसील अध्यक्ष रावतसर सरवन सहारण , तहसील अध्यक्ष पीलीबंगा कृष्ण कुमार , तहसील अध्यक्ष संगरिया शंकरलाल शर्मा, तहसील अध्यक्ष भादरा जयवीर सरेवा , तहसील अध्यक्ष टिब्बी रविन्द्र रिणवा , तहसील अध्यक्ष टिब्बी सोहनलाल , राजस्थान पशुचिकित्सक संघ अध्यक्ष डा महावीर सहारण, उपाध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र गेदर, सचिव डॉ राजन देसवाल, कोषाध्यक्ष डॉ किशोर कुमार, डॉ हेमन्त अग्रवाल, उपनिदेशक डा हरीश गुप्ता, डॉ हंसराज चौहान, डा सजीव कौशिक, डॉ दिनेश जागीड़, डॉ सन्तोष चौधरी, डॉ ृष्ण झाझड़िया, डॉ कृष्ण निमेष, डॉ राकेश गाँधी, डॉ प्रेम घीगड़़ा, डॉ विकम छिन्पा व जिले के सभी गौशालाओ के प्रतिनिधि व पशु चिकित्सा अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।