‘यदि 10 लोग किसी 1 के खिलाफ हैं, तो बताइए कौन ताकतवर है’ सुपरस्टार का PM Modi को समर्थन

0
477

नईदिल्ली: तमिल सुपरस्‍टार रजनीकांत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि जब एक इंसान के पीछे 10 लोग पीछे पड़ जाए तो ये समझने वाली बात है कौन किससे ज्यादा ताकतवर है? रजनीकांत ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों द्वारा महागठबंधन की कोशिशों के ऊपर ये बात कही गई।

रजनीकांत से मीडिया ने गठबंधन पर सवाल-जवाब किए तब उन्‍होंने कहा, ”यदि 10 आदमी किसी एक के खिलाफ हों तो उनमें से कौन ताकतवर होगा? वे 10 या वह आदमी, जिसके खिलाफ ये एकजुट हो रहे हैं। यदि 10 लोगों ने किसी 1 के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया हो तो उनमें से कौन ताकतवर है?”

दरअसल 2019 के चुनावी महासंग्राम के मद्देनजर इससे पहले सोमवार को रजनीकांत से महागठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने बयान से समीकरण और उलझा दिए थे। इसी पर मंगलवार को सफाई देते हुए उन्होंने ये बयान दिया। उस वक्‍त उनसे जब पूछा गया कि बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में महागठबंधन बन रहा है और बीजेपी को खतरा बताया जा रहा है। इस पर रजनीकांत ने कहा, अगर उन पार्टियों को ऐसा लगता है कि बीजेपी उनके लिए खतरा है तो उनके लिए ऐसा होगा।

गौरतलब है कि तमिलनाडु को बीजेपी भगवा करने की कोशिश कर रही है। वहां पहले से इस बात की चर्चा होती रही है कि सियासी अखाड़े में उतरने की तैयारी कर चुके रजनीकांत, बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं। रजनीकांत का ये बयान बीजेपी के लिए नई उम्मीद की तरह हो सकता है। आपको बता दें तमिलानाडु में बीजेपी के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है और रजनीकांत की फैन फॉलोइंग देखते हुए बीजेपी उन्हें अपनी जीत का चेहरा बना सकती है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं