हुंडई की नई सैंट्रो लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

हुंडई कि पहली गाड़ी होगी जिसमे AMT गेयर बॉक्स है। इस गाड़ी में हैलोजन और DRL लाइट मिल रही है। टॉप मॉडलों में म्यूजिक सिस्टम टचस्क्रीन है जो कि apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है

0
218

नई दिल्ली: हुंडई की नई सैंट्रो भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी के लॉन्च होने का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे। आपको इसके साथ ये भी बता दें कि अभी आप इस गांड़ी को खरीद नहीं सकते हैं क्योंकि इस की बुकिंग अभी बंद कर दी गई। दरअसल, पहले इस गाड़ी की बुंकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हुई थी जो 22 अक्टूबर तक ही चली। इस दौरान 23.500 गाड़ियां बुक की गई और अब 4 महीने के लिए बुकिंग बंद कर दी गईं हैं।

इस गाड़ी को लेकर लोगों की बेसब्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, एक हफ्ते पहले हुंडई ने यूट्यूब पर सैंट्रो का टीजर डाला था, जिसपर अब तक 1.2 करोड़ व्यूज आ चुके हैं।

इस गाड़ी की चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि नई सैंट्रो पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी है, ज्यादा पावर वाली है, ज्यादा आकर्षक है और साथ ही कई नए फीचर भी है। तो चलिए आपको बता दें इस गाड़ी में क्या-क्या है खास और क्यों खरीदनी चाहिए।

सैंट्रो के फीचर्स-
हुंडई सैंट्रो की ईयोन से ऊपर और ग्रैंड i10 से नीचे के सेगमेंट की गाड़ी है। सैंट्रो में 5 वैरिएंट में 9 अलग-अलग गाड़ियां है, जो 7 रंगों में आएगी। इस गाड़ी की कीमत 3.88 लाख से शुरू हो रही है। सैंट्रो का डिजाईन टॉलबॉय ही है। गाड़ी का इंजन 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन होगा और इस बार यह CNG में भी उपलब्ध है।

ये हुंडई कि पहली गाड़ी होगी जिसमे AMT गेयर बॉक्स है। इस गाड़ी में हैलोजन और DRL लाइट मिल रही है। टॉप मॉडलों में म्यूजिक सिस्टम टचस्क्रीन है जो कि apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है, साथ ही रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर भी है। यह गाड़ी अपनी क्लास में ऐसी पहली हैचबैक है जिसमे पीछे भी AC वेंट्स हैं। यह गाड़ी इस सस्ते सेगमेंट में पुश स्टार्ट लाने वाली भी पहली गाड़ी है।

क्यों खरीदें-
पहली बात कीमत इस गाड़ी की सही है फिर फीचर्स जो आपको काफी आरामदायक ड्राइविंग के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके बाद आने वाले कुछ महीने त्यौहार और शादी-ब्याह के हैं ऐसे में कंपनी क्या पता अच्छा ऑफर निकाल दे। तो आपको बेहतर फायदा हो सकता है। बता दें, इस गाड़ी का सीधा-सीधा मुकाबला ‘मारुती सेलेरिओ’, ‘टाटा टिआगो’, ‘मारुती वैगन आर’, ‘रैनो क्विड’ और ‘डाटसन गो’ से है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now