‘भारत पर अगर हुआ एक और आतंकी हमला तो पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं होगा’

618
7380

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत में एक और आतंकवादी हमला हुआ तो उसके लिए गंभीर सकंट ला सकता है। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘हम पाकिस्तान की तरफ से उसकी धरती पर पल रहे आतंकवाद, खासकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के खिलाफ टिकाऊ और प्रामाणिक कार्रवाई देखना चाहते हैं। जिससे उस क्षेत्र में एक बार फिर से युद्ध की स्थिति उत्पन्न ना हो।’

व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान से यह बताने के लिए कहा कि भारतीय एयरफोर्स द्वारा बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक करने के बाद उसने (पाकिस्तान ने) अपनी सरजमीं पर पल रहे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ क्या कार्रवाई की? व्हाइट हाउस ने आगे यह भी जोड़ा कि भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने यहां कुछ आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन इस कार्रवाई को फिलहाल  पर्याप्त नहीं माना जा सकता।

अमेरिकी अधिकारी ने ये भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने शुरुआती एक्शन लिए हैं, जिसमें आतंकी संगठनों की संपत्तियां जब्त की गई हैं और उनकी गिरफ्तारियां भी हुई हैं। पाकिस्तान ने जैश के कुछ प्रमुख ठिकानों को भी अपने कब्जे में लिया है। लेकिन हम इससे काफी ज्यादा एक्शन देखना चाहते हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान से स्पष्ट कहा है कि पहले भी पाकिस्तान की तरफ से गिरफ्तारी जैसे कदम उठाए गए हैं, लेकिन बाद में इन आतंकियों को छोड़ दिया जाता है। वहीं भारत ने अपना रूख पहले साफ कर दिया है अगर पाकिस्तान बातचीत करना चाहता है तो दाऊद को भारत को सौंप दे।

वहीं खबर है कि भारत की सीमा के पास पल रहे आतंकी कैंपस को शिफ्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले का बदलना लेने के बाद की गई एयरस्ट्राइक का ये नतीजा है कि पाकिस्तान को अपने यहां के आतंकी कैंपस को आफगानिस्तान सीमा के पास शिफ्ट कर देने की सूचना मिली है। हालांकि पाकिस्तान या किसी भी आतंकी सगंठन द्वारा इसकी पुष्ठि नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:
5 इंच का सबसे सस्ता रेडमी गो स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
गैंगरेप करने के बाद चाचा और भाइयों ने गला घोंटा, फिर काट डाला सिर
सावधान स्मार्टफोन्स यूजर्स, Google Play Store हैं 2000 से ज्यादा खतरनाक एंटीवायरस ऐप्स
यहां रंगों से होली खेलने पर करनी पड़ती है शादी, देखें इस अनोखी प्रथा की तस्वीरें

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here