Aisa Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सबसे चर्चित नंबर-4 पर हुआ चौंकाने वाला फैसला

एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा। मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मैच मुल्तान में होगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे।

0
372

एशिया कप 2023 (Aisa Cup 2023) के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। BCCI ने नई दिल्ली में सोमवार दोपहर 1:30 बजे मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद रहे। टीम की कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर केएल राहुल, बैटर श्रेयस अय्यर, ​​​​तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है।

सबसे चर्चित नंबर-4 की पोजिशन पर श्रेयस के साथ बैटर सूर्यकुमार यादव और 20 साल के तिलक वर्मा का भी सिलेक्शन हुआ है। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड जारी किया गया, वहीं संजू सैमसन रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: कौन है विवेक रामास्वामी? जिसके फैन हुए एलन मस्क..

एशिया कप के लिए टीम इंडिया…
रोहित शर्मा (कप्तान), 
शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (वाइस कैप्टन), जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप विकेटकीपर- संजू सैमसन।

बता दें, एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा। मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मैच मुल्तान में होगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। 4 सितंबर को टीम नेपाल से भिड़ेगी।

टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 3-3 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। यहां से 4 टीमें क्वालिफाई कर सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। सुपर-4 स्टेज से 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। 17 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल कोलंबो में होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now