गुजरात दंगों के बाद अटलजी नरेन्द्र मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे: सिन्हा ने किया दावा

3872
11506

भोपाल: बीजेपी के बड़े और बागी नेता यशवंत सिन्हा एकबार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। जब दो चरणों के चुनाव शेष बचे हैं तब सियासी घमासान तेज हो चला है। यशवंत सिन्हा ने एक कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी को लेकर एक बड़ा दावा किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने शुक्रवार को दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद अटलजी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे, लेकिन इससे खफा होकर पार्टी के नंबर दो रैंक के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय गृह मंत्री के पद से त्याग पत्र देने की धमकी दे डाली, जिसके कारण मोदी की बर्खास्तगी रुक गई थी।

यशवंत सिन्हा ने ये जिक्र मीडियाकर्मीयों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में दिया था। उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल सही है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के बाद यह तय कर दिया था कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘गोवा में (भाजपा की) राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें अटल जी मन बना कर गए थे कि मोदीजी इस्तीफा नहीं देंगे तो उनको वो बर्खास्त करेंगे।’ यशवंत सिन्हा ने बताया, ‘पार्टी में इस पर मंत्रणा हुई और जहां तक मुझे जानकारी है, उसके मुताबिक आडवाणी जी ने इसका विरोध किया था और अटलजी को यहां तक बात कही कि यदि मोदी को आप बर्खास्त करेंगे तो मैं (आडवाणी) भी सरकार में पद (गृह मंत्री) से त्याग पत्र दे दूंगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए वह बात वहीं रुक गई और मोदीजी अपने पद पर बने रहे।’ पीएम मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए सिन्हा ने कहा कि भाजपा अब अटल-आडवाणी के जमाने की भाजपा नहीं रह गई है। अटलजी के जमाने में विचारधारा का टकराव नहीं था। वह उदारवादी दौर था, जो आज की भाजपा में समाप्त हो चुका है।

आज देश में असहिष्णुता का वातावरण होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने पाकिस्तान को मुद्दा बनाया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यशवंत सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा, नरेन्द्र मोदी की सरकार जम्मू-कश्मीर के दो मुद्दे – धारा 370 एवं धारा 35 ए – को उठा रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि इन दो मुद्दों से देश को बांटने का काम हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है और बेरोजगारी बढ़ी है।

ये भी पढ़ें:
सैमसंग का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ बहुत सस्ता, जानिए नई कीमतें
बादाम और रोज़ कुल्फी रेसिपी
केजरीवाल ने कहा-अगर मोदी सत्ता में वापस आए तो राहुल गांधी जिम्मेदार होंगे
World Of Dance: भारतीय डांस ग्रुप The Kings ने जीता अमेरिकन रियलिटी शो का खिताब
WhatsApp ला रहा है नोटिफिकेशन के लिए नया फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here