लॉन्च हुआ Vivo T3x 5G, पानी में डूबने पर भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत

0
162

वीवो ने अपने नए फोन Vivo T3x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo T3x 5G के साथ फुल HD+ स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Vivo T3x 5G में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग है।

Vivo T3x 5G की कीमत
Vivo T3x 5G के 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये है। इसकी बिक्री 24 अप्रैल से फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर से होगी।

Vivo T3x 5G की स्पेसिफिकेशन
Vivo T3x 5G में एंड्रॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 है। इसके अलावा फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज है।

Vivo T3x 5G का कैमरा
Vivo T3x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Vivo T3x 5G की बैटरी
Vivo T3x 5G में 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, OTG, Beidu, Glonass और USB Type-C है। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को IP64 की रेटिंग मिली है और डुअल स्पीकर है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग है। बैटरी को लेकर 68 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक का दावा है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।