रोहिंग्या मुसलमानों को फ्री में जमीन देगा बांग्लादेश

0
350

ढ़ाकाः म्यांमार में जारी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जंग अभी भी शांत नहीं हुआ। इसी बीच खबर आई कि बांग्लादेश के विदेश राज्यमंत्री मोहम्मद शहरयार आलम हजारों रोहिंग्या को शरण के लिए एक नए शिविर की खातिर जमीन देने पर का ऐलान किया है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार नए शिविर से बांग्लादेश के सीमाई जिले कॉक्स बाजार में मौजूदा शिविरों से थोड़ा दबाव हटाने में मदद मिलेगी। जहां 25 अगस्त के बाद से 3,13,000 रोहिंग्या पहुंच चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की प्रवक्ता विवियन टैन ने कहा, ‘रोहिंग्याओं के दो शरणार्थी शिविरों में क्षमता से कहीं ज्यादा लोग रह रहे हैं।’  दूसरे नए शरणार्थियों को स्कूलों में रखा जा रहा है या वे सड़क किनारे या खुले मैदानों में लगाए गए अस्थायी शिविरों में हैं जहां शौचालय वगैरह नहीं हैं।

भोजन, स्वच्छ जल और चिकित्सा सहायता जैसे बुनियादी संसाधन मुश्किल से मौजूद हैं। इसके बावजूद अब भी शरणार्थियों का आना लगा हुआ है। आज शाहपुरी द्वीप में सीमा के रास्ते सैकड़ों रोहिंग्याओं को बांग्लादेश में आते देखा गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘कल हम 20,000 लोगों को हवाई मार्ग से राहत सामान देने की उम्मीद कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: ये 4 बातें सुहागरात को फिल्मों जैसी रोमांटिक नहीं होने देती…

विदेश राज्य मंत्री ने फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ‘नए रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए स्थायी शिविरों के निर्माण की खातिर’ कुतुपलोंग में मौजूदा शिविर के पास 810 हेक्टेयर जमीन देने की पेशकश की।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now