कर्नाटक में भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, UCC के अलावा जानें और क्या हुईं घोषणाएं

2
1377

BJP Karnataka Menifesto 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को 9 दिन शेष है ऐसे में आज सोमवार को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र ‘प्रजा ध्वनी’ जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। साथ ही बीपीएल परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर युगदी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर मुफ्त देने का वादा किया है। 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने बेंगलुरु में इसे जारी किया।

पार्टी ने अवैध अप्रवासियों को नागरिकता और NRC लागू करने का वादा किया है। एनआरसी की शुरुआत 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में असम में हुई थी। फिलहाल यह असम के अलावा किसी अन्य राज्य में लागू नहीं है।

इसके अलावा, गरीबों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है।
सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है। इसके अलावा, कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार के लिए पार्टी कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी का गठन करेगी, जिससे बेंगलुरु में अपार्टमेंट में रहने वालों के लिविंग स्टैंडर्ड में सुधार होगा। अपने मेनिफेस्टो में बीजेपी ने कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब है- भारत के हर नागरिक के लिए एक समान कानून, चाहे वह किसी भी धर्म हो या जाति का हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस भी राज्य में UCC लागू होगा- वहां, शादी, तलाक, एडॉप्शन, उत्तराधिकार, जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा। कार्यक्रम में CM बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे।

किसानों के लिए 30 हजार करोड़ का फंड
इसके अलावा पार्टी ने किसानों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में माइक्रो कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं, कृषि प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने और कृषि उपज समितियों के आधुनिकीकरण के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के फंड का वादा किया है।

पढ़ें बीजेपी के प्रमुख वादे 
 बीपीएल परिवार को हर साल उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर तीन गैस सिलेंडर
 नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आचार केंद्र
 पोषण योजना के तहत बीपीएल परिवार को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध और हर महीने पांच किलो श्री अन्न श्री धन्य राशन किट
 समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन
 बेसहारा लोगों के लिए दस लाख घर
 एससी/एसटी घरों की महिलाओं लिए पांच साल की 10 हजार रुपये की एफडी
 सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड
 सीनियर सिटीजन के लिए हर साल फ्री हेल्थ चेकअप
 कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के लिए 2500 करोड़
 पांच लाख के लोन पर कोई ब्याज नहीं
 पांच किलो चावल और पांच किलो मोटा अनाज देने का वादा
 किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments are closed.