नीतीश कुमार के खिलाफ ‘सेक्स एजुकेशन’ के बयान पर कोर्ट में शिकायत दर्ज…मांगी माफी

CM Nitish kumar ने विधानसभा और विधान परिषद में लड़कियों की शिक्षा और प्रजनन दर को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांग ली हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान की निंदा करता हूं

0
262

Complaint Filed Against Nitish kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खिलाफ ‘जनसंख्या नियंत्रण’ पर दिए गए बयान पर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस परिवाद को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने दायर किया किया है। जिसकी सुनवाई के लिए अगली तिथि 25 नवंबर को मुकर्रर की गई है। अनिल कुमार सिंह ने 354D, 504, 505, 509 आईपीसी और 67 आईटी एक्ट में परिवाद दायर किया है।

बता दें कि 7 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कार्यवाही के दौरान लड़के और लड़कियों के शारीरिक संबंध बनाने पर विश्लेषण दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

नीतीश कुमार ने सदन में क्या कहा

मंगलवार को सदन के अंदर जातीय जनगणना पर अपना पक्ष रखते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कैसे बिहार में जनसंख्या पर नियंत्रण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने कहा कि जब पढ़ लेगी लड़की तो जो पुरूष है, जब शादी होती है तो रोज रात में उसके साथ करता है न। उसी में और पैदा हो जाता है….

नीतीश कुमार ने अपने बयान पर मांगी माफी

फिलहाल, नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान के लिए माफी मांग ली है। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं अपनी बात वापस लेता हूं। मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि मैने ये बयान किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं दिया था। अगर किसी को दुख हुआ तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

नीतीश कुमार ने अपने बयान को समझाते हुए कहा कि अगर लड़किया साक्षर होंगी तो प्रजनन दर में कमी होगी। उन्होंने बिहार में प्रजनन दर को कम कैसे किया गया है आंकड़ों के जरिए इस पर भी बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को तकलीफ हुई है तो मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं, मैं अपने बयान की निंदा करता हूं।

ये भी पढ़े : CM नीतीश कुमार ने ‘सेक्स एजूकेशन’ पर दिया शर्मसार करने वाला बयान, बीजेपी में हंगामा..देखें VIDEO

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।