भारत में कोरोना वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि हुई, 17,205 तक पहुंचा आंंकड़ा

0
740

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में चीन से केरल लौटा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। मंत्रालय ने कहा, ”मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसे अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। मरीज की हालत स्थिर है और उसपर करीब से नजर रखा जा रहा है।” मरीज चीन में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित वुहान शहर की यात्रा पर गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपने संशोधित यात्रा परामर्श में लोगों से कहा कि चीन के हुबेई प्रांत में जानलेवा कोरोना वायरस के महामारी बनने के मद्देनजर वे देश की यात्रा करने से बचें। मंत्रालय ने कहा है कि पड़ोसी देश से लौटने वाले लोगों पर यात्रा (उनके घूमने-फिरने पर) प्रतिबंध लगाया जा सकता है। यात्रा परामर्श रविवार को जारी हुआ था।

भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला गुरुवार को त्रिशूर में आया था जब वुहान में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दूसरा मरीज भी कोरोना वायरस के केंद्र चीन के वुहान में छात्र है और 24 जनवरी को केरल लौटा था।

केरल में चीन और कोरोना वायरस प्रभावित जगहों की यात्रा करने वाले 1,999 लोगों को निगरानी में रखा गया है। चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो हफ्तों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं जिसके बाद इसमें कमी आएगी क्योंकि लाखों लोग जो चीनी नववर्ष की छुट्टियों पर वुहान और हुबेई प्रांत से चीन के अन्य हिस्सों और विदेश गए थे, वे अब लौट रहे हैं।

चीन में कोरोना से अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है और इस आंकड़ें की और बढ़ने की संभावना बताई जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 57 और लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। साथ ही चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 17,205 तक पहुंच गई है। इनमें से 2,103 नए केस शामिल हैं।

चीन के हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है। रविवार को हुबेई प्रांत में सिर्फ 56 लोगों की मौत हुई है। रविवार को सिर्फ 5,173 नये संदिग्ध केस का पता चला है। 186 मरीजों की हालत चिंताजनक है, जबकि 187 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें: Alert: इस युवक के साथ भारत आया जानलेवा कोरोना वायरस, करोड़ों भारतीयों की जान खतरे में

स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के 18 से ज्यादा देशों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। इन देशों में कुल 82 से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें अमेरिका, जापान और वियतनाम भी शामिल है। इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं। वहीं भारत में 2 और अन्य पड़ोसी देशों में भी कोरोना के केस सामने आए हैं।

आपको बता दें, यह संख्या 2003-2004 बीजिंग में सार्स (SARS) वायरस से हुई मौतों की संख्या से ज्यादा हो चुकी है।

1000 बेड वाला अस्पताल 10 दिनों में तैयार
इस बीच कोरोना से लड़ने के लिए चीन ने 10 दिनों के अंदर 1000 बेड वाला अस्पताल बनाकर तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में इस अस्पताल में इलाज होना शुरू हो जाएगा। शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक इस अस्थाई अस्पताल के लिए वहां तेजी से काम शुरू हुआ था।

करीब 10 दिन पहले कैडियन जिले में अस्पताल निर्माण का काम शुरू हुआ था। इसके निर्माण में 200 से ज्यादा लोगों को काम पर लगाया गया था। चीन में इस अस्पताल के निर्माण का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया था। इस अस्पताल के निर्माण में चार सरकार द्वारा संचालित फर्मों ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इसे बहुत कम समय में पूरा कर दिया है।

केरल: कहां कितने मरीज निगरानी में
कोझिकोड के अलावा तिरुवनंतपुरम में 126, कोल्लम में 156, पथानामथिट्टा में 64, अलाप्पुझा में 24, कोट्टयम में 62, इडुक्की में 120, एर्नाकुलम में 238, थ्रिसुर में 154, पलक्कड़ 99, मालापुरम 265, वानाड में 28, कन्नूर में 121 और कासरगोड में 68 लोगों को निगरानी में रखा गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now