Cyclone Michuang: तूफान ने चेन्नई को डराया, 110 KMPH की रफ्तार से हवाएं, अबतक 2 की मौत 118 ट्रेनें कैंसल

0
315

Cyclone Michuang: बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग 5 दिसंबर को किसी भी समय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान ‘मिचौंग’ के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।

खासकर चेन्नई में इस मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया और घंटों से बिजली गुल है। मिचौंग चक्रवात इस समय बंगाल की खाड़ी के ऊपर रौद्र रूप लेता दिख रहा है। तमिलनाडु में सोमवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। चेन्नई एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से रनवे सोमवार रात 11 बजे तक बंद रखे गए हैं। कनाथूर इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में एक 28 साल के पुरुष ने एक बच्ची को दिया जन्म…पढ़ें पूरी खबर

IMD ने बताया कि, तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में रहेगा। इन राज्यों में SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। रेलवे ने अब तक 118 ट्रेनें कैंसल की हैं। मिचौंग तूफान साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है। म्यांमार ने तूफान का नाम मिचौंग रखा है। मिचौंग का मतलब ताकत और लचीलापन होता है।

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।