बीते 7 महीने में ऐसे बढ़ी महंगाई, आटा, खाने के तेल से लेकर दूध से सबकुछ महंगा

1 जनवरी 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए थी, जो अब 1,053 रुपए पर पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक 7 महीनों में ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 103.50 रुपए बढ़ी है।

0
225

नई दिल्ली: संसद में मंत्री चाहे कितना भी चिल्ला-चिल्ला कर कह दे लेकिन हकीकत केवल आम आदमी जानता है कि महंगाई (Atta oil High Price) देश में लगातार अपने पैर पसार रही है। इस साल अब तक आटा, खाने के तेल से लेकर दूध से लेकर सब महंगा हो गया है। इतना ही नहीं LPG सिलेंडर भी महंगा हो गया है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के इस साल अब तक आटे के दाम 11% से ज्यादा बढ़ चुके हैं।

दिल्ली में 1 जनवरी 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए थी, जो अब 1,053 रुपए पर पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक 7 महीनों में ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 103.50 रुपए बढ़ी है। इतना ही नहीं इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है।

जीएसटी की वजह से आटा मंहगा-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST काउंसिल की बैठक में अनब्रांडेड प्री-पैकेज्ड और प्री लेबल आटे और चावल पर 5% GST लगाने का फैसला लिया था। 18 जुलाई से आटे-चावल पर 5% GST लगने लगा है। हालांकि आटे को खुला बेचने पर इस पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा। खबर तो ये भी है कि इस साल आटे के साथ चावल के भी भाव बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: चीन की धमकियों के बीच ताइवान पहुंचीं अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी, जानें क्यों चर्चा में है पेलोसी की यात्रा

क्या-क्या हुआ मंहगा-
इस साल की शुरुआत में देश में गेंहू के आटे की औसत कीमत 30.98 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी, जो 2 अगस्त को बढ़कर 34.69 रुपए पर पहुंच गई है। ऐसे ही सोयाबीन तेल अभी 158.06 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 1 जनवरी को ये 148.59 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था। यानी इसकी कीमत में 6% का इजाफा हुआ है। हालांकि दालों की कीमत इस साल एक जैसी बनी हुई हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now