गणेश विसर्जन समय: शाम को इस मूहुर्त में करें बप्पा की विदाई, मिलेगा ये लाभ

0
1363

लाइफस्टाइल डेस्क: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति की स्थापना के बाद अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। जितनी धूमधाम से बप्पा आपके घर आए थे अब उतनी ही धूमधाम से बप्पा की विदाई का समय आ गया है। हम आशा करते हैं कि आपके घर भी मिट्टी के बप्पा विराजमान होंगे।

इसलिए आपको घर से बाहर जानने की जरूरत नहीं। गणेश विसर्जन करने से पहले, गणेशजी की पूजा 10 दिनों जैसी करें इसके बाद घर में साफ बर्तन में शुद्ध पानी भरें और उस पानी में गणेश प्रतिमा विसर्जित करें। कुछ ही देर में मिट्टी की प्रतिमा गल जाएगी। बाद में यह मिट्टी घर में गमले में डाल सकते हैं। इस गमले में दुर्वा लगा लें या कोई भी पौधा लगा सकते हैं।

विसर्जन के दौरान हाथ में  फूल और अक्षत लें। फिर विसर्जन मन्त्र बोलकर गणेश जी को चढ़ाएं और प्रणाम करें।

समय-
सुबह  06:10 से 07:50 तक
सुबह 10:50 से दोपहर 03:22 तक
शाम  04:55 से 06:25 तक

विसर्जन मंत्र
ॐ गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ, स्वस्थाने परमेश्वर
यत्र ब्रह्मादयो देवाः, तत्र गच्छ हुताशन ।।
ॐ श्री गणेशाय नमः, ॐ श्री गणेशाय नमः, ॐ श्री गणेशाय नमः।

अगर आपने मिट्टी के गणेश जी का विसर्जन किया है तो आप हमें अपनी फोटो [email protected] पर भेज सकते हैं। इसके पीछे हमारा मूल उद्देश्य यही है कि हम अपने तालाब और नदियों को प्रदूषित होने से बचा सकें और अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सकें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..