आखिर क्यों चर्चा में है Howdy Modi? जानिए इसके बारे में सबकुछ

0
1186

अमेरिका के टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाले ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम खूब सुर्खियों में है। इस कार्यक्रम को डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ में संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 50 हजार भारतीयों के शामिल होने की खबर है। इस मेगा शो से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह इस कार्यक्रम में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं जो भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूती देंगे।

इस कार्यक्रम का नाम Howdy Modi (हाउडी मोदी) रखा गया है। जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है कि आखिरकार अमेरिका ने इस कार्यक्रम का नाम Howdy Modi क्यों रखा। आपको इसका मतलब बताए उससे पहले बता दें यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

क्या है Howdy Modi का मतलब? 
Howdy शब्द का मतलब है How do you do यानी आप कैसे हैं. Howdy शब्द How do you do का छोटा रूप है. यह शब्‍द अब अमेरिकी समाज में प्रचलन से धीरे-धीरे बाहर होता जा रहा है। हालांकि अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में इस शब्द का प्रयोग आम बोलचाल की भाषा में किया जाता है।

कौन है इस प्रोग्राम का आयोजक


Howdy Modi प्रोग्राम का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम कर रहा है। टेक्सास इंडिया फोरम एक गैर लाभकारी संगठन है जिसका काम भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को बढ़ाना है। हाउडी मोदी प्रोग्राम 1,000 से अधिक वॉलिंटियर्स और 650 टेक्सास स्थित वेलकम पार्टनर ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..