वर्ल्डकप खेलने से लेकर फाइनल जीतने तक कितने मालामाल होंगे खिलाड़ी, जानें किसे मिलेगी कितनी प्राइज मनी

इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीमों और सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी अच्छी खासी रकम मिलनी है. 83 करोड़ की इस प्राइज मनी में किसके हिस्से कितनी रकम आएगी।

0
252

World Cup 2023 Prize Money: 19 नवम्बर को वर्ल्डकप का भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है और इसके साथ ही हमें फाइनल विजेता भी मिल जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है। वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 मिलियन डॉलर यानी 83 करोड़ रुपए की इनामी राशि दांव पर लगी हुई है।

इस प्राइज मनी का सबसे बड़ा हिस्सा 19 नवंबर को वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम के खाते में जाएगा। रनर-अप रहने वाली टीम भी अपने साथ बड़ी प्राइज मनी लेकर जाने वाली है। इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीमों और सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी अच्छी खासी रकम मिलनी है. 83 करोड़ की इस प्राइज मनी में किसके हिस्से कितनी रकम आएगी। चलिए जानते हैं इस वर्ल्डकप में किस टीम को क्या-क्या मिलेगा?

  • वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन टीम को 4 मिलियन डॉलर प्राइज मनी से नवाजा जाएगा। भारतीय करंसी में देखें तो यह रकम 33 करोड़ रुपए से ज्यादा है। भारत या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक के हिस्से यह बड़ी रकम जाएगी।
  • वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शिकस्त खाने वाली टीम यानी इस टूर्नामेंट की रनर-अप टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी 16.65 करोड़ रुपए मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में इन 20 कमजोर पासवर्ड्स का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल, जानें कैसे बनाएं सेफ Password?

  • सेमीफाइनल मुकाबलों में शिकस्त खाने वाली दो टीमों के खाते में कुल 1.6 मिलियन डॉलर जाएंगे। यहां हर टीम के हिस्से 8 लाख डॉलर (6.65 करोड़ रुपए) आएंगे. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीम को यह रकम जाएगी। दोनों टीमें सेमीफाइनल मुकाबले हारी थीं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी ने ब्लेक मोनोकनी में लगाया हॉटनेस का तड़का, बोले एक्टर, हॉटनेस फैला रखी है..देखें तस्वीरें

  • लीग स्टेज के बाद जो 6 टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हुई हैं, उस प्रत्येक टीम को एक लाख डॉलर (83 लाख रुपए) मिलेंगे. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को यह राशि मिलेगी। यानी इन 6 टीमों को कुल 5 करोड़ रुपए मिलेंगे।
  • लीग स्टेज में हर एक मुकाबला जीतने पर भी टीमों के लिए अच्छी खासी प्राइज मनी तय की गई थी। यहां हर मुकाबले की विजेता टीम के लिए 40 हजार डॉलर यानी 33 लाख रुपए हैं। इस तरह लीग स्टेज के 45 मैचों के लिए कुल प्राइज मनी 1.8 मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपए दी जाएगी।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now