खुलासा: ‘बिहार की टॉपर’ ने सवालों के जवाब में लिखे थे फिल्म और कविताओं के नाम

0
349

पटना: बिहार की टॉपर रूबी की हाल ही में उत्तरपुस्तिका की जांच की गई। जिसमें रूबी द्वारा अपनी कॉपी में फिल्मों के नाम से लेकर तमाम तरह की कविताएं और कवि तुलसीदास का नाम 100 से भी ज़्यादा बार लिख हुए मिले और आखिर में इन उत्तरपुस्तिकाओं को बाद में ‘विशेषज्ञों’ द्वारा लिखी हुई उत्तरपुस्तिकाओं से बदल दिया गया था।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फॉरेंसिक जांच से पुष्टि हो चुकी है कि जिन उत्तरपुस्तिकाओं के बूते रूबी को शीर्ष स्थान हासिल हुआ, वे किसी और की लिखी हुई थीं, क्योंकि उन उत्तरपुस्तिकाओं पर मौजूद हैंडराइटिंग रूबी की हैंडराइटिंग से नहीं मिलती हुई नहीं थी। इसके अलावा नकली उत्तरपुस्तिकाओं पर शिक्षा बोर्ड का वॉटरमार्क भी नहीं लगा हुआ था, जिससे पता चलता है कि घपले में शामिल लोग कितने बेखौफ थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि 17-वर्षीय रूबी ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल करते हुए कहा था कि वह सिर्फ 12वीं कक्षा की परीक्षा में पास होना चाहती थी, और टॉप करना उसका उसका मकसद कभी नहीं था।

पुलिस को पूरा भरोसा है कि उत्तरपुस्तिकाओं की फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से उन्हें सभी अभियुक्तों का दोष सिद्ध करने में मदद मिलेगी, जिनमें जमानत पर रिहा की जा चुकी रूबी के अलावा शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ललकेश्वर प्रसाद सिंह तथा वीएन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय भी शामिल हैं।

इस घोटाले के सिलसिले में अब तक 40 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और उन्होंने बताया कि रूबी तथा उसी के जैसे अन्य परीक्षार्थियों के लिए उत्तरपुस्तिकाएं लिखने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। परीक्षा में टॉप करने के लिए कथित रूप से रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के तीन हफ्ते बाद रूबी को अगस्त में घर जाने की अनुमति दे दी गई थी।

दरअसल, इस साल रूबी को राजनीति विज्ञान विषय के साथ टॉपर घोषित किया गया था, लेकिन उसके बाद एक टीवी इंटरव्यू के दौरान वह घबरा गई, और कहा कि इस विषय के अंतर्गत उसे खाना पकाना सिखाया जाता था। इसके बाद रूबी को विवादास्पद तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया, और जुवेनाइल होम में रखा गया, जिसका कई सरकारी अधिकारियों ने किशोरी के खिलाफ ज़्यादती करार देकर विरोध किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now