30 दिसंबर तक इन 15 राज्यों में भंयकर सर्दी, नए साल पर में बारिश के आसार

0
178

Today Weather News: देश के 15 राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा।

यहां विजिबिलिटी रेंज 50 मीटर तक रहने का अनुमान है। उधर, दक्षिण भारत में 31 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया कि केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और लक्षद्वीप में आज से अगले 5 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर में 21 दिसंबर से सबसे ज्यादा ठंड का दौर शुरू हो गया है। 31 जनवरी तक यहां कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान श्रीनगर में तापमान गिरता जा रहा है। सोमवार (25 दिसंबर) को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: दुनिया के 6 सबसे बड़े झूठ जिसे अब तक सच मानते हैं लोग..

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इससे राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश होगी। इस सिस्टम का असर 2 जनवरी को भी रहेगा। इस दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

ये भी पढ़ें: कुछ ही सालों में Artificial Intelligence खा जाएगा आपकी नौकरी, देखें ये VIDEO

मौसम राजस्थान का
राजस्थान में एक बार फिर सर्दी बढ़ गई है। हिल स्टेशन माउंट आबू में एक हफ्ते के बाद न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार (25 दिसंबर) को यहां बर्फ की हल्की परत जमी नजर आई। जयपुर, अजमेर, जोधपुर और जैसलमेर के एरिया में मंगलवार (26 दिसंबर) को सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 3-4 दिन राज्य में मौसम साफ रहेगा। हालांकि सुबह-शाम सर्दी बढ़ेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now