महाराष्ट्र की हालत चिंताजनक, मामले बढ़कर 119 पहुंचे, यहां जानें Corona का पूरा अपडेट

0
806

मुंबई: देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) (COVID 19) के मामले बढ़कर 119 हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है। इस बीच कोरोना के चलते मुंबई स्थित सिद्ध विनायक मंदिर के लिए अहम फैसला लिया गया है। सिद्ध विनायक ट्रस्ट ने 16 मार्च की शाम 7 बजे से मंदिर को बंद करने का फैसला किया है। अगले फैसले तक मंदिर को बंद रखने का फैसला किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाने के लिए निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद लोग मंदिर आ रहे थे। इसलिए ट्रस्ट ने मंदिर बंद करने का फैसला लिया है। इससे पहले सिद्धि विनायक मंदिर में पुजारियों को मास्क पहने हुए देखा गया और प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं के हाथों पर सैनिटाइजर लगाया जा रहा था।

कोरोना से पीड़ित लोगों के अमेरिका, ब्रिटेन और दुबई से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक स्कूल परीक्षाएं ही स्थगित थीं लेकिन अब कॉलेज में एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था अभी तक शहरों में लागू थी लेकिन अब पूरे महाराष्ट्र में यह इसे लागू किया गया है। मंत्रालयों में आगतुंकों के आने से मना कर दिया गया है ताकि भीड़ न जुटे।

5 राज्यों में 13 मरीज ठीक हुए

राज्य ठीक हुए मरीज
उत्तर प्रदेश 4
राजस्थान 3
केरल 3
दिल्ली 2
तेलंगाना 1

 

कहां से कितने भारतीय निकाले गए?

देश निकाले गए भारतीय
चीन 766
जापान 124
ईरान 389
इटली 211

बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की उम्र 60 से अधिक थी और दोनों ही मरीज बीपी जैसी बीमारियों से पीडि़त थे। कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अधिकतर राज्यों में स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है।

कोरोना से निपटने के लिए भारत ने 74 करोड़ का फंड बनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रविवार को 7 देशों के राष्ट्र प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। भारत कोरोना संकट से निपटने के लिए 10 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपए) का इमरजेंसी फंड बनाएगा। आज मोदी ने कई ट्वीट कर लोगों से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में साथ आने की अपील की। उन्होंने कहा- हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वे लोगों की मदद कर रहे हैं। जिम्मेदार नागरिक इस लड़ाई को ताकत दे सकते हैं। आश्वस्त हूं कि हमारे नागरिक दूसरे लोगों की जान पर खतरा रोकने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।