ISRO ने किया नया सैटेलाइट लॉन्च, सेना से लेकर इन 3 क्षेत्रों में बना भारत ताकतवर

0
467

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने दोपहर 3:25 बजे भारतीय उपग्रह रीसैट-2बीआर1 और चार अन्य देशों के 9 सैटेलाइट लॉन्च किए। यह प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी48 रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया। रीसैट-2बीआर1 रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है।

यह बादलों और अंधेरे में भी साफ तस्वीरें ले सकता है। अर्थ इमेजिंग कैमरे और रडार तकनीक के चलते यह मुठभेड़-घुसपैठ के वक्त सेना के लिए मददगार होगा। रीसैट-2बीआर1 और चार अन्य देशों के 9 सैटेलाइट सफलतापूर्वक अपने संबंधित कक्षा में स्थापित कर दिए गए।

क्या है रीसैट-2बीआर1 सैटेलाइट 

रीसैट-2बीआर1 इसरो के द्वारा तैयार एक राडार इमेजिंग अर्थ ऑर्ब्जवेशन सैटेलाइट है। 628  किेलोग्राम वजनी इस सैटेलाइट की मिशन अवधि 05 वर्ष की होगी।

इन क्षेत्रों में होगा मुख्य प्रयोग :

– कृषि
– वन
– आपदा प्रबंधन
– रक्षा

नौ विदेशी सैटेलाइट भी 

मिशन के साथ नौ विदेशी सैटेलाइट भी अतंरिक्ष में भेजे जा रहे हैं। इनमें जापान, इटली और इजरायल के एक-एक सैटेलाइट हैं। जबकि छह सैटेलाइट अमेरिका के हैं। इसके इसरो की व्यावसायिक कंपनी न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ करार किए गए हैं।

किसके कौनसे सैटेलाइट 

– जापान : राडार इमेजिंग अर्थ ऑर्ब्जवेशन सैटेलाइट
– इटली : खोज एवं बचाव उपग्रह
– इजरायल : रिमोट सेंसिंग (दूरसंवेदी उपग्रह)
– अमेरिका : तकनीक प्रदर्शन, अर्थ इमेजिंग और चार बहुउद्देशीय रिमोट सेंसिंग (दूरसंवेदी उपग्रह)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..