हैंडपंप से पानी की जगह निकल रहा खून, मांस और हड्डी, डर के साये में पूरा गांव

0
2651

यूपी के हमीरपुर में एक हैंडपंप से अचानक पानी की जगह खून, मांस के टुकड़े और हड्डियां निकलने लगीं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ये खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है। गांव के लोगों में इतनी दहशत फैली कि वो हैंडपंप के पास जाने से भी डरने लगे हैं।

मिली सूचना के अनुसार, दरअसल हमीरपुर के राठ तहसील के जाखेड़ी गांव में 100 घरों के लोगों के लिए पीने के पानी का एकमात्र सहारा सरकारी हैंडपंप ही था लेकिन दीपावली के बाद से ही उस हैंडपंप से पानी की जगह खून और सड़े हुए मांस के टुकड़े निकलने लगे। यह देखकर ग्रामीण इतने भयभीत हो गए कि उन्होंने हैंडपंप के पास जाना तक छोड़ दिया।

हैंडपंप से खून और मांस के टुकड़े निकलने की घटना को लेकर गांव में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. कोई इसे भूतों का साया मान रहा है तो कोई इस हैंडपंप को शापित बता रहा हैं। वहीं जब ये मामला हमीरपुर के जिला कलेक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने एसडीएम को जांच का आदेश दिया।

जाखेड़ी गांव के इस अजीबोगरीब हैंडपंप की जांच शुरू की गई और उसे खोला गया तो विशेष कारण पता नहीं चलने पर उपजिलाधिकारी ने उसे बंद करा दिया। एसडीएम ने कहा कि हैंडपंप में  कोई सांप या उस जैसा कोई कीड़ा फंस गया होगा जो अब सड़ कर निकल रहा है। हालांकि गांव वाले यह बात मानने को तैयार नहीं हैं।

वहीं इस बेहद अजीब मामले को लेकर पर्यावरण विशेषज्ञ जलीज खान की माने तो आसपास मौजूद कुएं और नदियों में स्थानीय लोग मरे हुए जानवर डाल देते हैं। चूंकि हैंडपंप के पानी का स्रोत कुएं या नदियों से जुड़े हुए हैं इसलिए ऐसा होने की संभावना है। आपको बता दें, इस अजीब हैंडपंप की कहानी जिले में चर्चा की विषय बन रही है। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..