लश्कर-ए-तैयबा के 2 आंतकी गिरफ्तार, सेना ने जारी किया Video

0
418

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। सेना ने बताया कि 21 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सेना की तरफ से दोनों आतंकियों का वीडियो जारी किया है। इसमें आतंकियों ने कबूला है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस तरफ पाकिस्तानी फौज हमारी मदद कर रही है। पाक फौज की मदद से ही हमें घुसपैठ और हमले की ट्रेनिंग मिली।

सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, ‘‘कश्मीर घाटी में अशांति के लिए पाक आर्मी एलओसी पर हर रोज ज्यादा से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश रहा है। आतंकियों ने भी अपने बयान में यही कबूला है। सबसे ज्यादा घटनाएं राजौरी में हुईं। पांच से सात आतंकी हर रोज घुसपैठ की कोशिश कर रहे। हमारी सेना माकूल जवाब दे रही है। फिलहाल, स्थितियां नियंत्रण में हैं।’’

ये भी पढ़ें:
ये हैं अफवाह फैलाने के टॉप 5 सीजन, जानें कैसे प्लान की जाती है फेक न्यूज
मिशन चंद्रयान-2 चंद्रमा पर उतरने के करीब पहुंचा, ‘दिल की धड़कनों को रोकने वाला’ होगा पल

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..