डीएवी के छात्रों ने किया सरस गंगमूल डेयरी का भ्रमण

0
53
हनुमानगढ़। टाउन स्थित डी. ए वी सैंटनरी पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ के विधार्थी मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जंक्शन स्थित सरस गंगमूल डेयरी प्लांट में शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को डेयरी संयंत्र की जानकारी देना व श्रमिको की कार्य प्रणाली से अवगत कराना था।। बच्चों को डेयरी दुग्ध की गुणवत्ता, जांच और पैकेजिंग के नवनिर्मित तकनीकों से अवगत करवाया गया । डेयरी के महानिदेशक श्री उग्रसेन सहारण ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा और पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया. और उनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए। प्राचार्य श्रीमती क्रांति सिंह ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते हैं। जब वि‌द्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।