लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बंद हुआ बीजेपी का NaMo TV

0
369

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों का प्रचार करने के लिए बीजेपी द्वारा शुरू किया गया नमो टीवी (NAMO TV) अब बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार सातवें चरण के चुनाव समाप्ति के साथ ही नमो टीवी को 17 मई को बंद कर दिया गया। वहीं नाम नहीं बताने की शर्त पर बीजेपी नेता ने दावा किया है कि “नमो टीवी केवल बीजेपी का प्रचार-प्रसार करने के लिए शुरू किया गया था। चुनाव खत्म होने के साथ ही इसकी अब कोई जरुरत नहीं है इसलिए 17 मई से जब सारा प्रचार खत्म हो गया तो इसे भी बंद कर दिया गया।”

बता दें, नमो टीवी 31मार्च को शुरू किया था तभी से इस चैनल का विपक्ष पार्टियों ने खूब विरोध किया लेकिन इसके बावजूद नमो टीवी चलता रहा।  ‘नमो टीवी’ उस ‘नमो एप’ का हिस्सा था, जिसे पार्टी संचालित करती है और इस डिजिटल संपत्ति का स्वामित्व उसी के पास है।

नमो टीवी पर लगे विपक्ष के आरोपो के बाद, बीजेपी को नोटिस भेजा गया था लेकिन पार्टी ने कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया। अप्रैल में निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया था कि नमो टीवी पर दिखाए जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रम पूर्व प्रमाणित हों। इसके बाद दिल्ली निर्वाचन आयोग ने बीजेपी को उसकी मंजूरी के बिना टीवी पर कोई भी सामग्री प्रसारित ना करने के लिए कहा।

रविवार 19 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसका अपने ट्वीट में जिक्र कर चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, ‘चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनाव के कार्यक्रम में छेड़छाड़ तक, नमो टीवी, ‘मोदीज आर्मी’ और अब केदारनाथ के नाटक तक चुनाव आयोग का मिस्टर मोदी और उनके गैंग के समक्ष समर्पण सारे भारतीयों के सामने जाहिर है। चुनाव आयोग का डर रहता था और उसका सम्मान होता था। अब नहीं रहा।’

आपको बता दें, चुनाव खत्म होते-होते चुनाव आयोग भी बागी स्थिति में पहुंच चुका है। पिछले दिनों चुनाव आयुक्त का बयान काफी सुर्खियों में रहा था। जिसमें उन्होंने मोदी पर आचार संहिता का उल्लघंन करने का आरोप लगाया था और आयोग ने इसपर सुनवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें:
11 हजार में मिलेगा Redmi का नया स्मार्टफोन Note 7s, जानिए फीचर्स में क्या है खास
क्या ऐश-सलमान की तस्वीर को ‘ओपिनियन पोल’ बताकर फंस गए हैं विवेक ओबेरॉय
Exit Poll का परिणाम देख शेयर बाजार में धूम, इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं