11 हजार में मिलेगा Redmi का नया स्मार्टफोन Note 7s, जानिए फीचर्स में क्या है खास

667
8404

चीनी कंपनी श्याओमी ने सोमवार को नोट 7 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 7s को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कंपनी ने बताया, फोन के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है जबकि 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। फोन की बिक्री 23 मई से शुरू होगी, इसे Mi.कॉम, Mi होम स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

अब जो लोग रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन्स के बारें में जानते हैं वह जानना चाहेंगे कि इस रेडमी के 7s में क्या नया है तो हम बता दें, Redmi Note 7s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC 14nm प्रोसेस के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजदू है। इस अंतर के अलावा, दोनों स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स एक समान है।

फोन्स में 6.3 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ Waterdrop स्टाइल Notch मिलता है। Redmi Note 7S में ग्लास बैक और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों डिवाइसेज में 4000mAh की बैटरी के साथ क्विक चार्ज 4 सपोर्ट दिया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट्स, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए P2i कोटिंग के साथ आते हैं।

कैमरे में क्या है खास-
रेडमी नोट 7 में 12MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं नोट 7S में नोट 7 प्रो की तरह ही 48MP के साथ 5MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एआई पोट्रेट मोड जैसी फीचर्स मिलते हैं। सेल्फी क लिए इसमें 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा कैमरा है।

कंपनी ने रेडमी नोट 7S में पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो 4 पिक्सल को मिलाकर सिंगल पिक्सल में बदले देते हैं, जिससे 48 MP का सेंसर फोटो को 12MP में बदल देते हैं।

फोन में 4,000 mAh की बैटरी है जो रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो में देखने को मिली थी। फोन के साथ 10 W का चार्जर मिलता है जिसमें क्विकचार्ज 2.0 सपोर्ट मिलता है, हालांकि क्विकचार्ज 3.0 और क्विकचार्ज 4.0 को भी सपोर्ट करता है। आपको बता दें, यह फोन आपको Nebula Red, Space Black और Neptune Blue कलर वैरिएंट्स में मिलेगा।

ये भी पढ़ें:
क्या ऐश-सलमान की तस्वीर को ‘ओपिनियन पोल’ बताकर फंस गए हैं विवेक ओबेरॉय
Exit Poll का परिणाम देख शेयर बाजार में धूम, इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी
समलैंगिक बताने पर महिला खिलाड़ी दुती चंद के परिवार ने किया बहिष्कार
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलकर घर बैठे कमाए लाखों पैसा, सरकार करेगी इसमें आपकी मदद

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here