मणिपुर में फिर हुई हिंसा, कई लोगों की मौत, अब तक 13 शव बरामद, इंटरनेट बैन

एक अधिकारी ने बताया कि म्यांमार जा रहे कुछ लोगों पर इलाके में प्रभुत्व रखने वाले विद्रोहियों के गुट ने घात लगाकर हमला किया। सुरक्षा बलों को मिले शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

0
304

Manipur Violence News: मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में उग्रवादियों के दो समूहों के बीच गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोमवार दोपहर को लीथू गांव में हुई।

उन्होंने कहा, ”म्यांमार जा रहे उग्रवादियों पर इलाके में प्रभावी विद्रोहियों के एक अन्य समूह ने घात लगाकर हमला किया. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों को 13 शव मिले हैं, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वे स्थानीय निवासी नहीं थे। तेंगनौपाल जिला म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र वीडियो वायरल होने के बाद एक गिरफ्तार, पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती

ये भी पढ़ें: Cyclone Michuang: तूफान ने चेन्नई को डराया, 110 KMPH की रफ्तार से हवाएं, अबतक 2 की मौत 118 ट्रेनें कैंसल

एक अधिकारी ने बताया कि म्यांमार जा रहे कुछ लोगों पर इलाके में प्रभुत्व रखने वाले विद्रोहियों के गुट ने घात लगाकर हमला किया। सुरक्षा बलों को मिले शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मणिपुर सरकार ने रविवार (3 दिसंबर) को ही कुछ क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में 18 दिसंबर तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की थीं।

बता दें, इससे पहले मणिपुर में 3 मई के बाद से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा जारी है। इसके चलते करीब 182 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा। वे कई महीनों से रिलीफ कैंप्स में रह रहे हैं।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।