सुसाइड नगरी बन रहा है KOTA, 8 महीने में 24वां मामला, इसबार नीट छात्रा ने की आत्महत्या

0
312

कोटा (Sucide in Kota) में कोचिंग छात्र-छात्राओं की आत्महत्या का मामला रुक नहीं रहा है। आज सुबह की खबर है कि कोटा में एक और कोचिंग छात्रा ने आज आत्महत्या कर ली। मृतका छात्रा रिचा सिन्हा कोटा में पांच माह से NEET की तैयारी कर रही थी। इस साल कोटा में यह 25वीं आत्महत्या की घटना है।

रांची (झारखंड) की रहने वाली छात्रा रिचा सिन्हा विज्ञान नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ने पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या की। छात्रा की उम्र 16 साल है। मौके से कोई कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम आत्महत्या के कारणों और अन्य तथ्यों की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आत्महत्या की सूचना छात्रा के परिजनों को दे दी है।

ये भी पढ़ें: Kota: टेस्ट के प्रेशर में 6 घंटे में 2 सुसाइड से हड़कंप, आत्महत्या करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23 हुई

पुलिस के अनुसार रिचा सिन्हा मई में ही हॉस्टल में रहने आई थी। छात्रा रिचा सिन्हा देर शाम से ही अपने कमरे से बाहर नहीं निकल रही थी। ऐसे में उसकी सहेलियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। इस पर इसकी सूचना हॉस्टल में मौजूद कर्मचारियों को दी गई।

राजस्थान पुलिस के आठ महीनों के डेटा से खुलासा हुआ कि हर महीने औसतन तीन छात्रों ने पढ़ाई के दबाव में आकर आत्महत्या की है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हर साल लगभग दो लाख छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में की तैयारी करने के लिए कोटा आते हैं।

ये भी पढ़ें:  iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च, यहां जानें हर मॉडल की कीमत और फीचर्स

प्रशासन की तैयारी बेकार
कोटा में इस वर्ष अब तक 24 स्टूडेंटस सुसाइड कर चुके हैं। कोटा में बढ़ते सुसाइड मामलों को लेकर कोटा लगातार सुर्खियों में रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक राज्य स्तरीय कमेटी भी गठित की गई है. कई सारी गाइडलाइन भी जारी करवाई गई है, लेकिन कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now