क्या हिम मानव जिंदा है? भारतीय सेना को मिले निशान, देखें तस्वीरें

7426
88595

पहली बार इंडियन आर्मी ने ‘हिम मानव’ के रहस्यमय निशान तलाशने का दावा किया है। इंडियन आर्मी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है, साथ में ‘हिम मानव के निशान’ से जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की गईं हैं।

एडीजीपीआई का कहना है कि मकालू बेस कैंप में 9 अप्रैल को खींची इन तस्वीरों में दिख रहे पैरों के निशान 32×15 इंच के हैं। सेना के मुताबिक, मकालू बारुण के नेशनल पार्क में ये कम दिखने वाला हिममानव पहले भी देखा गया गया है। हालांकि सेना के एक सोर्स ने कहा है कि ये दावा फिजिकल प्रूफ के आधार पर किया गया है। अभी पूर्ण तरह से पुष्ठि नहीं हुई है।

सेना द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद हिममानव की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ”बीजेपी ज़रूर इस पर काम कर रही होगी कि कैसे हिममानवों के मुद्दे को अपने चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करे।” ये ही नहीं अखिलेश यादव ने भी इस पर ट्वीट किया है।

हालांकि ज़्यादातर लोग इन तस्वीरों पर चुटकियां भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पहले सेना को पूरी पुष्ठि करनी चाहिए फिर तस्वीरें जारी करनी चाहिए थी। एक अन्य यूजर ने लिखा-‘जरूर ये हिममानव मोदीजी को वोट करने बाहर आए होंगे” वहीं @GabbbarSingh हैंडल से लिखा गया- ”सर एक मंदिर बनाने की जरूरत है।” चौकीदार मृत्युंजय शर्मा ने सवाल किया, ”इन तस्वीरों में सिर्फ एक पैर का निशान क्यों दिख रहा है?”

बता दें, सोशल मीडिया पर आर्मी का ट्वीट वायरल हो गया है। इसे करीब 12 घंटे में ही 4400 बार से अधिक रिट्वीट किए गए हैं। जबकि 800 से अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।

क्या हिममानव का रहस्य

तिब्बत और नेपाल की लोकप्रिय काल्पनिक कथाओं के मुताबिक, एशिया के सुदूर पर्वतीय इलाकों में दैत्याकार बंदर जैसे जीव रहते हैं, जिन्हें येती या हिममानव कहा जाता है। सालों से लोगों की ओर से येती को देखे जाने के दावे किए जाते रहे हैं। साल 2013 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में की रिसर्च में ये दावा किया गया था कि हिमालय के मिथकीय हिम मानव ‘येती’ भूरे भालुओं की ही एक उप-प्रजाति के हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
भारत के सबसे अमीर कारोबारी नेस वाडिया को ड्रग्स रखने पर 2 साल की जेल
चौकीदार नरेन्द्र मोदी को चुनौती देगा जवान तेज बहादुर यादव, जानिए क्यों और किस पार्टी ने दिया टिकट
जेट और किंगफिशर के बाद पवन हंस पर गहराया आर्थिक संकट, सामने आए कई कारण
जानिए अंबानी-अडानी के अलावा कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं फेवरेट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here