WhatsApp लाएगा नया फीचर, पलभर में ट्रैक कर सकेंगे दोस्तों को

0
468

न्यूयॉर्क: WhatsApp पर अब लोकेशन भेजने वाली परेशानी से छुटकारा देने के लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप अपने दोस्तों को रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकते हैं, वैसे ही जैसे कैब के ऐप में होता है। कहने का मतलब ये है कि पल-पल नजर रख सकेंगे अब आप किसी पर भी।

फोनएरेना डॉट कॉम की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, “लोकेशन की जानकारी एक मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित काल के लिए ली जा सकती है। यह उस वक्त काफी काम की होगी जब आप किसी एक नियत स्थान पर दोस्तों के समूह से मुलाकात करना चाहते हैं तो आपको पता चलता रहेगा कि कौन कितनी दूरी तक पहुंचा है।” इसमें बताया गया है कि इस जानकारी को निष्क्रिय करने की भी सुविधा है ताकि आपके दोस्त आपके बारे में जान ना सके।

डब्ल्यूएबीटाइंफो (WABetaInfo) जो वॉट्सऐप से संबंधित सूचनाएं लीक करने के लिए जानी जाती है, के ट्विटर एकाउंट के मुताबिक यह फीचर एंड्रायड के वीटा वर्शन 2.17.3.28 पर और आईओएस के 2.16.399प्लस पर उपलब्ध है, लेकिन यह डिफॉल्ट रूप से सक्रिय नहीं है। पिछले साल दिसंबर में वॉट्सऐप ने भेजे गए मैसेज को संपादित करने की सुविधा जोड़ी थी। यह फीचर फिलहाल वॉट्सऐप के आईओएस 2.17.1.869 प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें