Oneplus 6 स्मार्टफोन खरीदने से पहले जरूर पढ़ें ये 11 बातें

0
500

गैजेट्स डेस्क: वनप्लस 6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कपंनी की तरफ से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, स्मार्टफोन ने बाजार में उतरते ही धूम मचा दी है। कंपनी ने चार साल में 8 स्मार्टफोन लॉन्च किए है। इस बार oneplus 6 में कंपनी ने ‘T’ लगाकर फोन में कुछ बदलाव किए हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में बताने से पहले आपको बता दें इस फोन की कीमत 34,999 रुपए रखी है।

फोन चार प्रकार के कलर में आता हैं – मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, सिल्क वाइट और अवैंजर एडिशन। इनमें से दो कलर वेरिएंट हमेशा सेल में उपलब्ध रहेंगे जबकि दो वेरिएंट लिमिटेड एडिशन हैं। अब बताते हैं आपको फोन की खास बातें-

One Plus स्पेसिफिकेशन

1- इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है।

2 -फोन सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।

3 -फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा।

4 -ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू है।

5 -फोन में स्टोरेज के लिए 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे।

6 -स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजन ओएस 5.1 पर चलता है।

7 -वनप्लस 6 ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो वनप्लस 6 में वनप्लस 5टी वाला ही कैमरा सेटअप है।

8 -फोन में सोनी आईएमएक्स519 सेंसर, अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हैं।

9 -वहीं सेकंडरी 20 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स376 सेंसर अपर्चर एफ1.7 के साथ आता है।

10-फोन में रियर कैमरे के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है।

11 -एक स्मार्ट कैप्चर मोड है, जिससे कैमरा सेटिंग ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज़ होती है। एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड भी है।

बता दें हाल ही में कंपनी ने वनप्लस 6 के लिए OyxgenOS 5.1.5 सॉफ्टेवेयर अपडेट जारी किया है। कंपनी ने इससे पहले  OnePlus 6 के लिए OxygenOS 5.1.3 जारी किया था। हालांकि इस अपडेट में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now