Oppo ने लॉन्च किया हाईब्रिड जूम के साथ Reno 10X, यहां जानिए कीमत और फीचर्स

3100
15357

टेक डेस्क: चीनी कंपनी Oppo ने भारत में Reno सीरीज के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। फोन के चर्चा में आने कारण कैमरा फीचर्स हैं। कंपनी ने बताया ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर वाला, दूसरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस मिलेगा। कैमरे के साथ आपको तीन फोकसिंग मोड मिलेगा।

इससे आप जूम करके भी फोटो क्लिक करेंगे तो फोन शेक नहीं होगा। कंपनी के मताबिक इसकी वजह से आपको ट्राइपॉड की भी जरूरत नहीं होगी। चलिए बात करते हैं पहले फोन के फीचर्स के बारें में..

Oppo Reno के फीचर
Oppo Reno में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। इस फोन में आपको 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है।

वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल मिलेगा। Oppo Reno में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C सहित वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इस फोन की बैटरी 3,765mAh की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ बोलने भर से चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन, जानिए कैसे?

Oppo Reno 10x Zoom के फीचर

Oppo Reno 10X Zoom एडिशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की पैनरॉमिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में Qualcomm Snapdrgaon 855 प्रॉसेसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6 मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 640 मिलेगा। फोन में 6जीबी 8 जीबी रैम और 128/256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

Oppo Reno 10X में फोटॉग्रफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसमें भी Sony IMX586  सेंसर का यूज किया गया है। इसमें एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है और ऊपर पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।

आपको बता दें, यह फोन जेट ब्लैक और ऑशियन ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री 7 जून से शुरू होगी। वहीं इसके कीमत की बात करें तो Oppo Reno की कीमत (8GB RAM + 128GB) 32,990 रुपये है। वहीं Oppo Reno 10x Zoom के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,990 रुपये है।

ये भी पढ़ें:
जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी, अब बाराबंकी में हुई 12 लोगों की मौत
प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति क्या कहती है?
ब्वॉयफ्रेंड ने नहीं दिलाया स्मार्टफोन तो GF ने बीच सड़क जड़े 52 थप्पड़, Viral हुआ वीडियो
अब बड़े पर्दे पर ‘आर्टिकल 15’ को समझाते नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, देखें ये Video

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here