इन 4 कारणों से भारत में रोजाना महिलाओं के साथ होती है घरेलू हिंसा, ऑक्सफेम इंडिया ने किया खुलासा

2781
18902

लाइफस्टाइल डेस्क: हाल ही में आई ऑक्सफेम इंडिया 2019 की समानता और असामनता की रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में करीब 1 हजार परिवारों को शामिल किया गया था। इस रिपोर्ट में का उद्देश्य महिलाओं की स्थितियों को उजागर करना है। जैसे कि घर के मर्दों ने छोटी-छोटी बातों पर महिलाओं को मारने, पीटने और फटकारने की बात सामने आयी है।

इस रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं पुरुषों में पितृसत्तात्मक सोच दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पितृसत्तात्मक समाज में एक औरत तभी तक देवी मानी जाती है जब तक वो पुरुषों की सही या गलत हर बात चुपचाप सुनती है। अगर किसी गलत बात पर महिला ने अपना मत रखने की या विरोध करने की कोशिश की हिंसा की शुरुआत वहीं से होती है। कहा गया है यदि मर्द का एकबार हाथ उठना शुरू हो जाए तो फिर रूकता नहीं है। शहरों और गांवों में ये समस्या सामान्य ही है।

बच्चों की देखभाल पर
रिपोर्ट में बताती है कि करीब 53% मर्दों ने माना कि अगर महिला बच्चे की परवरिश ठीक ढंग से नहीं कर रही है तो उसे फटकारना गलत नहीं है।

घरेलू कार्यों के लिए
ऑक्सफेम इंडिया 2019 के मुताबिक महिला द्वारा किचन की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने पर 41% मर्दों ने उन्हें मारने-पीटने की बात कही है। वहीं 42% मर्दों ने माना कि अगर महिला पीने का पानी न भरे और खाना बनाने के लिए ईंधन न लाए तो उसे मारना सही है।

बिना पूछे घर से बाहर जाने पर
54% मर्दों ने माना कि अगर औरत बिना इजाजत अपनी मर्जी से कहीं बाहर जाती है तो उसे फटकारना या मारना उनका अधिकार है। ऐसी सोच रखने वाले पुरुष जब तक इस समाज में हैं तब तक महिला का उत्थान मुश्किल है। ऑक्सफेम इंडिया की इस रिपोर्ट के बाद लगता है कि समाज कितना भी बदल जाए लेकिन महिला सशक्तिकरण का काम केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है।

पानी नहीं देने पर
हैरानी की बात ये है कि यदि महिलाओं द्वारा परिवार के किसी सदस्य को पानी नहीं देने के लिए हिंसा का शिकार होना पड़ता है। इस सवाल पर दर्ज आंकड़े बताते हैं कि 64% मर्द पत्नी पर डांट फटकार से काम चलाते हैं तो वहीं 42% लोग हाथ भी उठा देते हैं।

ये रिपोर्ट उन तमाम वादों और नारों पर सवाल खड़ा करती है जो कहते हैं महिला सुरक्षित है। महिला समाज में सबसे ज्यादा पीड़ी है। आए दिन घरेलू हिंसा, दहेज, बलात्कार आदि ऐसे मामले हैं जो हर दिन महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा जैसी बातों पर सवाल खड़ा करते हैं।

ये भी पढ़ें:
दादा के निधन के अगले ही दिन सलून जाने पर ट्रोल हुईं अजय देवगन की बेटी, देखें तस्वीरें
बैटिंग करते हुए धोनी ने की बांग्लादेश की फिल्डिंग सेट, तो Viral हुआ ऐसा Video
सॉरी मोदी जी, शपथग्रहण में नहीं आऊंगी, ट्विटर पर बताया आखिरी वक्त पर यू-टर्न लेने कारण
नाबालिग दलित लड़की का सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जलाया, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here