INDvsPAK: एशिया कप के लिए शुरु हुआ भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, स्कोर 140/2

भारत ने इस मैच में दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहे हैं। उन्हें पीठ पर हल्की चोट लगी है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम में वापसी की है।

0
163

एशिया कप के सुपर 4 (Pakistan Vs India Asia Cup) का चौथा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मुक़ाबला है। इससे पहले कैंडी में खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। दोनों टीमों को एक-एक दिया गया।

दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर फाइनल की राह आसान करने पर है। पाकिस्तान का सुपर-4 में यह दूसरा मुकाबला है। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, भारतीय टीम इस राउंड में अपना पहला मैच खेल रही है। दूसरी ओर, श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर एक जीत हासिल कर ली है। ऐसे में टीमों के फाइनल में पहुंचने के समीकरण के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: INDIA vs Pakistan भारत-पाक मैच में विराट-बाबर बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड

सुपर-4 में अंक तालिका की क्या है स्थिति?
सुपर-4 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पाकिस्तान है। उसके एक मैच में दो अंक हैं। पाकिस्तान का नेट रनरेट  +1.051 है। दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है। उसके भी एक मैच में दो अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में पाकिस्तान से पीछे है। श्रीलंका का नेट रनरेट +0.420 है। तीसरे स्थान पर भारत है। उसे अभी अपना पहला मैच खेलना है। अंक तालिका में सबसे नीचे बांग्लादेश की टीम है। उसके दो मैच में शून्य अंक हैं। वह दोनों मुकाबलों में हार चुका है। उसका नेट रनरेट भी काफी खराब है। बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.749 है।

दोनों टीमों में हुए बदलाव
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया ने 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, 99 रन पर ऑलआउट हुए अफ्रीकी

बदलाव के कारण
भारत ने इस मैच में दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहे हैं। उन्हें पीठ पर हल्की चोट लगी है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम में वापसी की है। इसके अलावा मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम स्वे बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वही बात बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव किया गया है। पाकिस्तान ने स्पिनर मोहम्मद नवाज के स्थान पर ऑलराउंडर तेज गेंदबाज फहीम अशरफ को मौका दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now