उत्तर प्रदेश में अबकी बार विकास वाली सरकार: पीएम मोदी

0
438

लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी ने परिवर्तन रैली की शुरूवात बीजेपी के नारे सबका साथ सबका विकास से की। उन्होंने कहा अब वक्त आ गया है वनवास तोड़कर विकास वाली सरकार को लाने का। मोदी ने एक बार फिर जनता से आहवान किया कि वह जात-पात और अपने-पराये की भावना से उपर उठकर विकास के लिये बीजेपी को वोट दे।

प्रधानमंत्री ने परिवर्तन महारैली में कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला था लेकिन बीच में 14 साल बीत गये। इससे पहले कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रही बीजेपी की सरकार को लोग आज भी याद करते हैं। मुद्दा बीजेपी के वनवास का नहीं है, बल्कि मुद्दा यह है कि 14 साल के लिये उत्तर प्रदेश में विकास का वनवास हो गया है।

महारैली में उमड़े जनसैलाब से गदगद हुए मोदी ने कहा कि हवा का रख साफ-साफ नजर आ रहा है। मुझे अपने पूरे जीवनकाल में इतनी बड़ी रैली सम्बोधित करने का सौभाग्य पहले कभी नहीं मिला। चुनाव का हिसाब-किताब लगाने वाले राजनीतिक पंडितों को यह रैली देखने के बाद अब मेहनत नहीं करनी पड़ेगी कि चुनाव में होने वाला क्या है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 14 साल के बाद फिर एक बार उत्तर प्रदेश की धरती पर विकास का नया अवसर आने का यह नजारा मैं देख रहा हूं। देश के प्रधानमंत्री के रूप में राजनीतिक दृष्टि से तो आपने मुझे यूपी से सांसद बनाया। इस उत्तर प्रदेश ने जी भरकर मेरी मदद की। उसके कारण 30 साल के बाद देश को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हिन्दुस्तान आगे बढ़े, गरीबी,  बीमारियां मिटें। यह सपना तब तक पूरा नहीं होगा जब तक उत्तर प्रदेश से ये कठिनाइयां दूर नहीं होतीं। हिन्दुस्तान का भाग्य बदलने के लिये पहली शर्त है कि हमें उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना पड़ेगा। इसीलिये प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना लाजमी है। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देने तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी .. हमें इस लड़ाई में उत्तर प्रदेश की जनता का सहयोग चाहिए।

lucknow-rally_650x400_81483356520

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समझदार जनता जात-पात का प्रभाव और अपने-पराये का खेल बहुत सहन कर चुकी है। एक बार अपने-पराये और जात-पात से उठकर सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास के लिये वोट करिये और देखिये कि यूपी बदलता है या नहीं। मोदी ने कई बार लखनऊ से सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि रात-दिन एक कर पूरे हिन्दुस्तान में भारतीय जनता पार्टी का वटवृक्ष तैयार करने वाले वाजपेयी ने लखनऊ की भी भरपूर सेवा की। यहां के प्रति उनका लगाव, इसके लिये कुछ करने का उनका अविरल प्रयास, आज भी लखनऊ में महसूस होता है।

मोदी ने कहा कि अभी दो दिन पहले उन्होंने देशवासियों को सम्बोधित किया था। उसमें प्रसूता माताओं, गरीबों के घर के लिये, गांवों के विकास के लिये और छोटे कारोबारियों के लिये मदद की योजना की घोषणा की थी तो कुछ लोगों को इससे भी तकलीफ हुई।

उन्होंने कहा, ‘इन लोगों को परेशानी इस बात की है कि इनकी कुर्सियां हिल रही हैं। हिन्दुस्तान की राजनीति में विरोध करते-करते ये लोग अप्रासंगिक हो गये हैं। वे अपनी जमीन खो रहे हैं, इसलिये विरोध का रास्ता अपना रहे हैं। देश उन्हें अच्छी तरह पहचान गया है, वह उन्हें माफ नहीं करने वाला है। हमने शोषितों से जो लूटा गया है, उसे वापस लौटाने का संकल्प लिया है। हमें आपका आशीर्वाद चाहिये।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लिये प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ हार-जीत का मसला नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी का काम है। हमारे उपर जिम्मेदारी आने वाली है। हमें खुद को उसे निभाने के योग्य बनाकर आगे बढ़ना है। ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को कभी छोड़ना नहीं। जो हमारे साथ होंगे, उनका भी भला हो, जो नहीं होंगे, उनका भी भला हो।