PMC Bank के ग्राहकों को RBI से मिली बड़ी राहत, अब निकाल पाएंगे इतने रूपये

0
339

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक (PMC) के ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से राहत मिली है। अब इस बैंक के ग्राहक 6 महीने में 10 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे। पहले यह राशि 1 हजार रुपये थी, जिसे विरोध प्रदर्शन के बाद बढ़ाया गया है।

बता दें कि मुंबई में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में वित्तीय गड़बड़ियों की वजह से RBI ने खाता धारकों को हजार रुपये से ज़्यादा देने रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से बैंक के हर ब्रांच में भीड़ लगी थी और लोग इसका जमकर विरोध कर रहे थे। पैसों की निकासी पर रोक से नाराज खाताधारकों ने आज ही बैंक से लेकर थाने तक मार्च भी किया था।

इस बैंक में अपने पैसे जमा करने वाले ग्राहक समझ नहीं पा रहे हैं कि अब क्या करें। इसके अलावा बैंक अब किसी को भी फ्रेश लोन जारी नहीं कर सकता है। रिजर्व बैंक के इस आदेश के बाद लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। कई लोगों ने बैंक में अपनी जमा पूंजी रखी है। सभी के मन में एक ही सवाल है कि कैसे अपनी जमा पूंजी को डूबने से बचाया जाए?

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..