Redmi K20, K20 Pro की सेल आज, कंपनी देगी ये खास ऑफर्स

0
637

टेक डेस्क: Redmi K20 और Redmi K20 Pro की सेल आज यानी जुलाई 29 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Xiaomi ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर के इसकी जानकारी दी है। Redmi K सीरीज के दोनों फोन्स Mi.com, Flipkart, और Mi Home stores पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने दोनों फोन्स के लिए Alpha सेल भी होस्ट की थी।

इसके अलावा Redmi K20 और Redmi K20 Pro के सेल ऑफर्स में Airtel उपभोक्ताओं को Rs 249 और Rs 299 प्रीपेड प्लान के साथ डबल डाटा बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा। इसी के साथ एयरटेल थैंक्स गोल्ड टायर बेनिफिट्स भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शंस पर Rs 1000 का डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Redmi K20 Pro में 6.39 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है और स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91.9% है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रॉसेसर Snapdragon 855 दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने इसमें Adreno 640 GPU लगाया है। Redmi K20 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Redmi K20 Pro में फोटॉग्रफी के लिए तीन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर वाला, दूसरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi K20 स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K20 का Snapdragon 730 प्रॉसेसर दिया गया है जो मिड रेंज्ड है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी तो है, लेकिन इसमें आपको 18W का ही चार्जिंग सपोर्ट दिया जाता है। इसके अलावा इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का कैमरे में Sony IMX 582 है। आपको बता दें, Xiaomi Redmi K20 के फीचर्स ज्यादा अलग नहीं। सबकुछ लगभग मिलता -जुलता ही है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now