पत्नी ने गला घोटकर मारा, पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी के बेटे रोहित शेखर को, पुलिस को यूं किया गुमराह

2401
17744

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और चार बार यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या का मामला पुलिस आखिरकार सुलझा ही दिया। रोहित शेखर की हत्या के पीछे उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला का हाथ है और अपूर्वा के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।

मीडिया जानकारी के मुताबिक रोहित की पत्नी अपूर्वा लगातार इस मामले में बयान बदल रही थी। उससे सारा शक उसी के इर्ग-गिर्द आकर ठहर जाता था। वारादत वाली रात को लेकर अपूर्वा ने अब तक तीन अलग-अलग बयान दिए। जिसकी वजह से पुलिस का शक पुख्ता होने लगा था। पुलिस वारदात के बाद से रोहित की पत्नी समेत घर के 6 लोगों से पूछताछ कर रही थी।

आपको बता दें, तीन दिन तक हुई पूछताछ के बाद अपूर्वा ने स्वीकार किया कि सोमवार रात 11 बजे रोहित से झगड़ा हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे का गला दबाया था। इसमें हो सकता है कि जोर से गला दब गया हो और सोने के दौरान रोहित की मौत हो गई हो। हालांकि, क्राइम ब्रांच अपूर्वा की इस बात पर यकीन नहीं कर रही है।

आशंका है कि अपूर्वा ने हत्या की धाराओं से बचने के लिए यह कहानी बताई हो, ताकि मामला गैरइरादतन हत्या का बन जाए। अपूर्वा खुद भी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता हैं। इसलिए क्राइम ब्रांच सुबूतों की कड़ी को जोड़ लेना चाहती है। पर्याप्त सुबूत मिलते ही गिरफ्तारी होगी।

अपूर्वा ने रोहित को महिला मित्र के साथ देखा था
झगड़े का कारण था कि उस रात रोहित अपनी एक महिला मित्र के साथ शराब पी रहा था और अपूर्वा ने उसे देख लिया था. उधर, अपूर्वा की अपने मायके वालों के लिए अलग से मकान बनाने को लेकर भी रोहित से अनबन चल रही थी। बताते हैं कि अपूर्वा और रोहित के बीच इस मामले को लेकर हत्या वाली रात हाथापाई हुई थी और उसी दौरान रोहित का गला दबाकर उसे मार दिया गया।

अपूर्वा ने अपना फोन फार्मेट किया
पुलिस ने अपूर्वा का ब्लड सेंपल और घटनास्थल पर पाए गए खून के नमूने भी लिए थे। जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है। अपूर्वा ने सबूत मिटाने के लिए अपना मोबाइल तक फार्मेट कर दिया था और जिस कमरे में रोहित की हत्या हुई वहां के सीसीटीवी कैमरे खराब होना भी इस बात की और इशारा कर रहे थे कि रोहित की हत्या किसी बाहरी आदमी ने नहीं बल्कि घर में मौजूद किसी ने की।

सीसीटीवी में कैद हुआ हत्या का आधा सच
उत्तराखंड से वोट डालने के बाद 15 अप्रैल की रात 10 बजे रोहित शेखर तिवारी डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर सी-329 लौटे थे। कार में उनके साथ रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा, सौतेले भाई सिद्धार्थ के ममेरे भाई राजीव और राजीव की पत्नी कुमकुम भी थीं। खाना खाने के बाद रात 11 बजे उज्ज्वला, राजीव और कुमकुम तिलक लेन स्थित घर चले गए थे।

इसके बाद रोहित पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में जाकर सो गए। बराबर वाले कमरे में उनकी पत्नी अपूर्वा भी सो गई थीं। इसके बाद रात 1:30 बजे अपूर्वा भूतल से पहली मंजिल पर स्थित रोहित के कमरे में जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी हैं। ठीक एक घंटे बाद रात 2.30 बजे वह पहली मंजिल से भूतल पर आते दिख रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित की मौत का समय भी सोमवार की रात 1.30 से 2 बजे के बीच बताया गया है। ऐसे में क्राइम ब्रांच के शक की सुई अपूर्वा पर आकर ठहर गई है और उन्हें मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है घटना वाली रात किसी अन्य व्यक्ति के घर से बाहर और अंदर जाते हुए कैमरे में कैद नहीं हुआ।

रोहित की मां ने किया वादा, सच बताने का
रोहित की रहस्यमयी मौत के बाद से ही उनकी मां उज्जवला का कहना है कि वह वक्त आने पर सच्चाई सबके सामने लाएंगी। कुछ दिन पहले जांच टीम अपूर्वा के परिवार और उन पर शक होने के चलते रोहित के घर पहुंची। जहां अपूर्वा के पिता ने बताया कि रोहित और अपूर्वा का रिश्ता काफी अच्छा था और अपूर्वा हत्या जैसा कोई काम नहीं कर सकती। वही रोहित की मां का कहना है कि अपूर्वा जैसी दिखती है वैसी है नहीं। उन्होंने इस और भी इशारा किया है कि अपूर्वा के अपने पूर्व प्रेमी से भी संबंध है। रोहित की मां ने पत्नी अपूर्वा पर प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश का ही आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अपूर्वा और उसके परिजन उनकी प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश रच रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह समय आने के बाद पूरा सच सबके सामने लाएंगी।

खैर, अब पुलिस को रोहित का हत्यारा मिल चुका है। अब देखते हैं आगे इस मामले में क्या-क्या कार्रवाई होती है और अपूर्वा को कितने साल की सजा मिलती है।

ये भी पढ़ें:
जैश-ए-मोहम्मद ने दी यूपी के रेलवे स्टेशनों सहित कई बड़े नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी
पार्टनर से रात के बजाय मॉर्निंग में बढ़ाए नजदीकियां, जानें क्यों है बेस्ट

रणवीर सिंह ने उठाए पत्नी दीपिका के सैंडल, तो लोगों ने दी ऐसी राय, देखें Viral तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीकी सिंगर ने गाई छह अलग धुनों में हनुमान चालीसा, आप भी सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे
‘आतंकवाद की शक्ति IED है और लोगों की शक्ति ‘वोटर ID’ Video में जानिए इसका क्या है मतलब

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here