करणी सेना के आगे झुके संजय लीला भंसाली, अब नाम बदलने की मांग

0
634

जयपुर: अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मवती को लेकर विवादों में आए भंसाली के प्रोडक्शन की ओर से एक प्रेस कॉफ्रेंस की गई जिसमें उन्होंने लिखित में सफाई दे दी गई। भंसाली प्रोडक्शन की सीईओ शोभा संत ने लिखित में बताया कि खिलजी के ड्रीम सीन्स और दोनों के लव सीन्स पर जो विवाद है ऐसा कोई सीन फिल्म में नहीं है।

बता दें पिछले शुक्रवार को जयगढ़ फोर्ट में राजपूत करणी सेना ने सेट पर हंगामा मचाया था और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद पूरा बॉलीवुड भंसाली के समर्थन में खड़ा हुआ था, अभिनेता सुशांत सिंह सिंह राजपूत ने फिल्म के समर्थन में अपने नाम से सरनेम भी हटा लिया है।

फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह रावल की भूमिका निभा रहे हैं। टीम ने कांफ्रेंस में बताया कि उन्होंने नवंबर में राजपूत सभा के सदस्यों के सामने इस बारे में साफ बात की थी।

टीम द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि जैसा की आपसे चर्चा हुई थी हम यह साफ करना चाहते हैं कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कोई रोमांटिक दृश्य या ड्रीम सीक्वेंस नहीं फिल्माए गए हैं।

padmavati-sanjay-leela-bhansali_650x400_71485770911

आगे लिखा है, ‘रिसर्च और फिल्म मेकिंग के दौरान हमने पूरी सावधानी बरती है और हमें विश्वास है कि फिल्म देखने के बाद मेवाड़ के लोगों को फिल्म पर गर्व होगा। हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते और फिल्म निर्माण के दौरान सामाजिक संगठन और स्थानीय लोगों के सहयोग के हम आभारी होंगे।
sanjay-leela-bhansal_14851

ये हैं करणी सेना के नए मुद्दे

  • करणी सेना ने प्रोडक्शन के सामने दो नए मुद्दे रखे हैं।
  • इनमें पहला कि फिल्म रिलीज होने के बाद इसकी स्क्रीनिंग एक कमेटी के सामने हो।
  • इस कमेटी में कुछ पत्रकार, समाजसेवी, इतिहासकार और कानून से जुड़े लोग होंगे।
  • दूसरा सेना के कुछ युवाओं की आपत्ति फिल्म के नाम पर है जिसे बदलने की बात की गई।
  • भंसाली प्रोडक्शन की शोभा ने कहा कि फिल्म स्क्रीनिंग के लिए प्रोडक्शन से बात करनी होगी।
  • वहीं फिल्म के नाम पर संजय लीला भंसाली ही तय करेंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now